छत्तीसगढ़ के बस्तर में थम गया चुनावी प्रचार..... - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ के बस्तर में थम गया चुनावी प्रचार.....


लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। इस दिन पहले चरण में लोकसभा की 102 सीट पर वोटिंग होगी. उनमें छत्तीसगढ़ के बस्तर सहित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्ष्यद्वीप, जम्मू कश्मीर के उधमपुर, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, और सिक्किम की एक-एक सीट पर वोटिंग होगी. इसके अलावा पहले चरण में मेघालय की शिलोंग और तुरा सीट पर भी वोटिंग होगी. मणिपुर की 2 सीट पर भी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. मतदान वाले दिन कुछ राज्यों ने सार्वजनिक अवकाश का एलान किया है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान की शुरुआत होने जा रही है। पहले चरण में 19 अप्रैल, शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए बुधवार शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा। छत्तीसगढ़ की बस्तर बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान है. सुरक्षित मतदान के लिए बस्तर में चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है. कुछ जगहों पर मतदान दलों को हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचाने का काम भी शुरु हो चुका है. छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटें हैं उसमें से बस्तर एक है. मतदान को लेकर सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. बस्तर में सुरक्षित मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. बस्तर लोकसभा सीट पर सुरक्षा के लिहाज से अर्धसैनिक बलों की बड़ी टुकडिय़ों की तैनाती की गई है. मतदान से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरुक करने का अभियान भी चलाया. निर्वाचन आयोग ने वोटरों को बताया कि उनका एक एक वोट कितना कीमती है. बस्तर लोकसभा सीट में आठ विधानसभा सीटें हैं. इन आठ सीटों में कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर विधानसभा, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा. सभी आठ विधानसभा सीटें नक्सल प्रभावित जिलों में गिने जाते हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपने दिग्गज आदिवासी नेता महेश कश्यप को मैदान में उतारा है. महेश कश्यप की गिनती बस्तर में बड़े आदिवासी नेता के तौरप होती है. महेश कश्यप शुरु से हिंदूवादी संगठनों से भी जुड़े रहे हैं. महेश कश्यप का यहां मुकाबला दिग्गज आदिवासी नेता कवासी लखमा से है. कवासी लखमा का आदिवासी इलाकों में अच्छा होल्ड माना जाता है. लखमा कोंटा से कांग्रेस के पांच बार विधायक भी चुने गए हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस की पूरी सेना को हार का सामना करना पड़ा था तब कोंटा सीट से कवासी लखमा ने विजय हासिल की थी.

प्रदेश में बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान होना है. मतदान से 48 घंटे पहले यानि बुधवार की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम गया. अब प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर प्रचार करेंगे. आदर्श आचार संहिता का अगर का पार्टी उल्लंघन करती है तो उसपर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. चुनाव आयोग प्रचार पर नजर रखने के लिए बाकायदा प्रत्याशियों के कैंपेन की रिकार्डिंग भी करवा रही है. बस्तर लोकसभा सीट नक्सल प्रभावित होने के चलते इलाके में सालों से विकास का काम अटका पड़ा है. विकास का काम नहीं होने के चलते बस्तर विकास में लगातार पिछड़ा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में बस्तर के लोगों को भी उम्मीद है कि इस बार वो अपने वोट से विकास की राह पर आगे बढ़ेंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटरों में सुरक्षा की भावना जगाने के लिए जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया. फ्लैग मार्च के जरिए जवानों ने नागरिकों को संदेश दिया कि वो बिना डरे घर से निकलें और अपना वोट डालें. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.बता दें कि बस्तर में जंगलों के बीच बसे इलाकों में सुरक्षित मतदान और नक्सलियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी. संवेदनशील इलाकों और मतदान स्थलों के पास जवानों का सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. मतदान दलों को कुछ जगहों पर हेलीकॉप्टर की मदद से भी पहुंचाया गया है. चुनाव आयोग ने साफ किया है कि हर हाल में सुरक्षित मतदान होगा. हिंसा और हंगाम करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.

2019 में कांग्रेस ने पलटी थी बाजी-2019 के चुनाव में जब बीजेपी के नेता मोदी की लहर पर सवार थे तब इस सीट से दीपक बैज ने विजय हासिल की थी. दीपक बैज ने इस सीट से बीजेपी के बैदू राम कश्यप को हराया था. दीपक बैज को 46.2 फीसदी वोट मिले थे जबकी बीजेपी को 41.73 फीसदी वोट पड़े थे. मुकाबला कांटे का था लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी के गढ़ में सेंध लगा दी.

19 अप्रैल को चुनिए अपनी सरकार-

 वोट आपका अधिकार है. आप अपने वोट से अपने नेता का चुनाव करते हैं. आपका चुना हुआ नेता आपका प्रतिनिधि बनकर देश की संसद में आपके लिए आवाज उठाता है. आपके जिले की समस्याओं को सुलझाने और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम करता है. चुनाव आयोग से लेकर तमाम स्वंयसेवी संस्थाएं भी अपील कर रहे हैं कि आप अपना कीमती वोट जरूर दें.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads