दूसरे चरण के रण में पीएम मोदी ने झोंकी ताकत, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 3 हाई प्रोफाइल सीटों पर वोटिंग
छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा सीट पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. बस्तर लोकसभा सीट पर इस बार 68.30 फीसद वोटिंग हुई है. छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. दूसरे चरण में 3 लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल मानी जा रही है. कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं. राजनांदगांव से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं. भूपेश बघेल का मुकाबला 2019 के सांसद संतोष पांडे से है. बीजेपी ने इस बार भी संतोष पांडे पर दांव लगाया है. महासमुंद से गृह मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी से बसना की पूर्व विधायक रूप कुमारी चौधरी चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस और बीजेपी के दोनों उम्मीदवार कद्दावर नेता माने जाते हैं. नक्सल प्रभावित कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी से पूर्व विधायक भोजराज नाग और कांग्रेस से वीरेश ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में होने वाले तीनों सीटों पर चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांकेर लोकसभा सीट से कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में माना जा रहा है. भोजराज नाग भानुप्रतापपुर विधानसभा के पूर्व विधायक हैं. पहली बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. कांग्रेस से वीरेश ठाकुर को दोबारा लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले 2019 का लोकसभा चुनाव वीरेश ठाकुर 5000 मतों के अंतर से हार गये थे.
वीरेश ठाकुर को बीजेपी प्रत्याशी मोहन मंडावी से हार मिली थी. दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक कांकेर में लगातार प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में 50 हजार से अधिक जवानों को सुरक्षा के लिये तैनात किया जा रहा है. हाल ही में पुलिस के जवानों ने 29 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल की दांव पर प्रतिष्ठा
राजनांदगांव लोकसभा सीट के अंतर्गत भी 8 विधानसभा आते हैं. चुनाव का समय सुबह 7:00 से 6:00 बजे तक है. नक्सल प्रभावित मोहला-मानपुर में चुनाव सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर 3:00 बजे तक होगा. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर कुल 23 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी से वर्तमान सांसद संतोष पांडे के बीच कांटे की टक्कर है. दोनों नेता बड़ी जीत के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. राजनांदगांव से भूपेश बघेल को मैदान में उतारने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. संतोष पांडे ने 2019 का लोकसभा चुनाव एक लाख मतों के अंतर से जीता था. इसलिए बीजेपी ने दोबारा लोकसभा का टिकट दिया है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र का आधा हिस्सा नक्सल प्रभावित है. यहां नक्सलियों की मौजूदगी हमेशा तो नहीं रही, लेकिन मोहला मानपुर और महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में कभी कभी नक्सलियों की मौजूदगी रहती है. यही वजह है कि राजनांदगांव लोकसभा सीट के संवेदनशील क्षेत्रों में विकास शहरों के मुकाबले काफी कम ही पहुंच सका है. हालांकि समय के साथ कई क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. इस क्षेत्र में पेयजल, पक्की सड़क, बिजली और शिक्षा समेत मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनता मतदान करती है.
छत्तीसगढ़ में कमल खिलाने के लिए मोदी ने संभाला मैदान
बीजेपी के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं.छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिनों का तूफानी दौरा होने जा रहा है. पीएम मोदी 23 और 24 अप्रैल को छ्तीसगढ़ में चुनावी सभाएं करेंगे. पीएम मोदी की तीन बड़ी सभाएं होनी है. जांजगीर चांपा, धमतरी और अंबिकापुर में ये तीनों चुनावी रैलियां होंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता दोनों एक्टिव हो गए हैं. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। वहीं दूसरे चरण में महासमुंद लोकसभा का भी चुनाव होना है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज धमतरी दौरे पर हैं।