छत्तीसगढ़
भाजपा सरकार ने महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है जिसके तहत महिलाओं को प्रति वर्ष 12000 रूपये देने का वादा किया है उसे वह पूरा कर रही है। इस बार यह पैसा 3 अप्रैल को डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में जायेगी ये जानकारी महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दी। छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णदेव साय द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त मार्च महीने में महिलाओं के खाते में डाली गई थी। अब अप्रैल में वह बैंक बंद होने के कारण से 2 या 3 अप्रैल को डाली जा सकती हेै। वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि 3 अप्रैल को महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त आएगी. पैसे डीबीटी के माध्यम से डाले जा रहे हैं. महिलाओं को जो हमने वादा किया था कि सालाना 12 हजार रुपये देंगे. प्रति माह के दर से 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. बहुत से महिलाओं के खाते में अब तक पैसे नहीं गए, जिसको लेकर मंत्री राजवाड़े ने कहा, अभी कुछ दिन पहले डायरेक्टर से बात हुई थी. इसमें उन्होंने कहा है कि कुछ दिक्कतें आ रही हैं. कुछ ही परसेंट महिलाएं बची हैं. ऐसे जो जिला स्तर के अधिकारी होते हैं, उनको ऊपर से निर्देश दे दिया गया है कि जहां-जहां दिक्कत है उसको दिखाएं और तत्काल पैसा डाला जाए.
अब 3 अप्रैल को आयेगी महिलाओं के खाते में महतारी वंदन के पैसे
Monday, April 1, 2024
Edit
भाजपा सरकार ने महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है जिसके तहत महिलाओं को प्रति वर्ष 12000 रूपये देने का वादा किया है उसे वह पूरा कर रही है। इस बार यह पैसा 3 अप्रैल को डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में जायेगी ये जानकारी महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दी। छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णदेव साय द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त मार्च महीने में महिलाओं के खाते में डाली गई थी। अब अप्रैल में वह बैंक बंद होने के कारण से 2 या 3 अप्रैल को डाली जा सकती हेै। वहीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि 3 अप्रैल को महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त आएगी. पैसे डीबीटी के माध्यम से डाले जा रहे हैं. महिलाओं को जो हमने वादा किया था कि सालाना 12 हजार रुपये देंगे. प्रति माह के दर से 1000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा. बहुत से महिलाओं के खाते में अब तक पैसे नहीं गए, जिसको लेकर मंत्री राजवाड़े ने कहा, अभी कुछ दिन पहले डायरेक्टर से बात हुई थी. इसमें उन्होंने कहा है कि कुछ दिक्कतें आ रही हैं. कुछ ही परसेंट महिलाएं बची हैं. ऐसे जो जिला स्तर के अधिकारी होते हैं, उनको ऊपर से निर्देश दे दिया गया है कि जहां-जहां दिक्कत है उसको दिखाएं और तत्काल पैसा डाला जाए.
वहीं मंत्री राजवाड़े ने कांग्रेस के एक-एक लाख रुपये देने को लेकर कांग्रेस की ओर से भरवाए जा रहे फॉर्म को लेकर कहा कि कभी एक भी घोषणा पूरा नहीं कर पाए. आज एक लाख रुपये का फॉर्म भरवा रहे हैं. किस बेस पर एक लाख देंगे. यह पहले कांग्रेसी बता दें. हमने जो वादा किया था, हम वह वादा पूरा किए हैं. कोई मतलब नहीं है, कांग्रेस सिर्फ धोखा देना जानती है. बस उनका काम ही वही है.
Previous article
Next article