भाजपा ने बस्तर में झोंकी ताकत, 8 अप्रैल को चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी - CGKIRAN

भाजपा ने बस्तर में झोंकी ताकत, 8 अप्रैल को चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम मोदी


लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते है। बता दे कि पहले चरण के चुनाव में छत्तीसगढ़ में बस्तर में चुनाव होना है जिसके लिए दोनों ही राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हो रहे है दोनों ही दल बस्तर को जितना चाह रहे है इसलिए बस्तर के चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते है। वहीं जानकारी ये भी मिली है कि बस्तर में प्रचार के लिए राहुलगांधी और प्रियंका गंाधी भी आ सकते है।  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए छत्तीसगढ़ की एक सीट बस्तर पर वोटिंग होगी. इससे पहले प्रचार-प्रसार के लिए कई दिग्गज नेता यहां आने वाले हैं. मुख्यमंत्री साय बहुत दिनों से अलग-अलग जगहों पर जाकर सभाएं कर रहे हैं. अब प्रधानमंत्री मोदी से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यहां पर आएंगे. पीएम मोदी 8 अप्रैल को बस्तर के दौरे पर आने वाले हैं. बस्तर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत से उत्साहित बीजेपी लोकसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बस्तर में चुनावी सभा की तैयारी भाजपा ने शुरू कर दी है। पार्टी के केंद्रीय संगठन ने प्रदेश भाजपा को मौखिक सूचना दी है ,जिसमें सभा की संभावित तिथित आठ अप्रैल बताई गई है।  किरण देव के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी का बस्तर आना लगभग तय माना जा रहा है. जिसको लेकर बस्तर बीजेपी इकाई तैयारियों में जुट गई है. विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी अपनी जीत को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. 

बता दें, बस्तर में 19 अप्रैल को है लोकसभा चुनाव होना है. इसलिए भाजपा अपनी पूरी तैयारी पहले से कर रही है. इसके अलावा कई दिग्गज नेता जनता के बीच पहुंचकर ‘मोदी की गारंटी’ के बारे में जानकारी दे रहे हैं. पहले चरण में एकमात्र सीट बस्तर में चुनाव होना है. बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा कराने की तैयारी है. वहीं बताया जा रहा है कि 5 अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा बस्तर में हो सकती है.  छत्तीसगढ़ में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन का भी बड़ा फोकस है. बीजेपी यहां की सभी 11 की 11 सीटें जीतने की रणनीति तैयार की है. इसे लेकर लेकर प्रचार- प्रसार में भी पूरी ताकत झोंकने की रणनीति बनी है. चुनाव के लिए रणनीति बनाने का जिम्मा इस बार प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नवीन पर है. उनको चुनाव का प्रभारी बनाया गया है, क्योंकि यहां पर प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर का आना नहीं हो रहा है. जानकारी के अनुसार सभी बड़े नेताओं का बस्तर में चुनावी सभा कराने की तैयारी चल रही है जिससे बस्तर बीजेपी के पाले में आ जाए. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को कांकेर सीट के लिए चुनाव होना है। दोनों लोकसभा क्षेत्र पड़ोस में हैं। इसलिए सभा के लिए कोंडागांव के नाम पर भी चर्चा चल रही है। बस्तर में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है और इसके पहले 17 अप्रैल रामनवमी के दिन चुनाव प्रचार थम जाएगा।   छत्तीसगढ़ में बस्तर जीत के लिए कांग्रेस  ने भी कमर कस ली है और जोर -शोर से चुनाव प्रचार में लग गये है। बताया जा रहा है कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में पीएम मोदी की सभा के लिए भीड़ जुटाई जाएगी. दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से अब तक किसी बड़े नेता के बस्तर प्रवास को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं मिली है, लेकिन  माना जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बस्तर लोकसभा सीट पर चुनावी सभा को संबोधित करने आ सकते हैं. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads