लोकसभा चुनाव - बीजेपी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल तो कोरबा से सरोज को दिया मौका - CGKIRAN

लोकसभा चुनाव - बीजेपी ने रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल तो कोरबा से सरोज को दिया मौका

 बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 4 वर्तमान सांसदों का टिकट काटा


भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी।  बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंक दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में ही छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।

इन नए चेहरे को मिला मौका- जहां रायगढ़ से राधेश्याम राठिया तो सरगुजा से चिंतामणि महाराज, बिलासपुर से तोखन साहू, महासमुंद- रूप कुमारी चौधरी, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को मौका दिया गया है। रायपुर लोकसभा सीट से इस बार मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. बृजमोहन अग्रवाल 8 बार के विधायक हैं. वे रायपुर के दक्षिण विधानसभा से जीतते आएं हैं. इस बाद उन्होंने कांग्रेस के महंत रामसुंदर दास को रिकाॅर्ड मतों से हराया है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 66 हजार वोटों से पछाड़ा है.

पहली निर्वाचित राज्यसभा सांसद बनी थीं सरोज पांडेय

भाजपा नेत्री सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ की पहली निर्वाचित राज्यसभा सांसद बनी थीं। उस दौरान बीजेपी के 49 विधायक थे। सरोज पांडेय को कुल 51 वोट मिले थे। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ये पहला मौका था जब राज्यसभा के लिए चुनाव कराया गया था। इसके पूर्व निर्विरोध चुना जाता था। पिछली बार कांग्रेस ने लेखराम साहू को मौका दिया था, लेकिन उन्हें भितरघात के चलते पार्टी विधायकों के ही पूरे वोट नहीं मिले थे। यानी क्रॉस वोटिंग हुई थी। सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ की एकमात्र ऐसी नेता हैं, जो एक ही साल में दुर्ग जिले से महापौर, विधायक और सांसद रहीं। 

यहां देखें  किसे कहां से मिला टिकट

रायपुर- बृजमोहन अग्रवाल, मौजूदा रायपुर दक्षिण विधायक

दुर्ग - विजय बघेल, मौजूदा सांसद

राजनांदगांव- संतोष पांडेय, मौजूदा सांसद

कोरबा- सरोज पांडेय 

सरगुजा - चिंतामणि महाराज

रायगढ़- राधेश्याम राठिया  

बिलासपुर- तोखन साहू

महासमुंद- रूपकुमारी चौधरी

बस्तर- महेश कश्यप

कांकेर- भोजराज नाग

जांजगीर-चांपा-  कमलेश जांगड़े

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads