लोकसभा की पहली लिस्ट जल्द जारी करेगी बीजेपी!, इन नामों पर लगभग सहमति
दिल्ली में हुई बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। बैठक में कई राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। इसमें छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर मंथन हुआ। सूत्रों की मानें, करीब 8 सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी पदाधिकारियों की सहमति बन चुकी है। सियासी गलियारे में चर्चा ये भी है कि पहली लिस्ट में 150-200 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान हो सकता है। इसमें छत्तीसगढ़ के 5 से 8 प्रत्याशी हो सकते हैं।
जिताऊ चेहरे को उतारेगी बीजेपी'- दिल्ली से वापस लौटने के बाद राजधानी रायपुर में डिप्टी सीएम साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्याशियों की सूची कभी भी आ सकती है। उन्होंने कहा कि सभी संभावित प्रत्याशियों के बारे में विस्तार से केंद्रीय चुनाव समिति के साथ चर्चा हुई है। बहुत जल्दी प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति विचार करने के बाद घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी योग्य और जीतने वाले चेहरे को चुनाव में उतरेगी। जिस तरह से देश का वातावरण है। छत्तीसगढ़ का वातावरण है और छत्तीसगढ़ की जनता जिस प्रकार नरेंद्र मोदी की योजनाओं से प्रभावित हैं। उनके कामों से प्रभावित हैं। छत्तीसगढ़ की 11 सीटें प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी की झोली में डालेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा जीतेगी।
पहली सूची में इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए इन नामों पर हो सकती है घोषणा-
रायपुर- मौजूदा सांसद सुनील सोनी, बृजमोहन अग्रवाल, डॉ.विजय शंकर मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा, केदारनाथ गुप्ता, संजय श्रीवास्तव
दुर्ग - मौजूदा सांसद विजय बघेल
राजनांदगांव- पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, संतोष पांडेय, मधुसूदन यादव
कोरबा- सरोज पांडेय
सरगुजा - कमलभान सिंह, रामसेवक पैकरा, विजयनाथ सिंह, रामकिसुन सिंह
रायगढ़- रोहति साय, आरपी साय, सुषमा खलको, गेंदलाल कंवर और रजनी राठिया
जांजगीर चांपा- गुरुदयाल पाटले, कमलेश जांगड़े, वेदराम मनहरे, गुहाराम अजगले, विकास महतो
बिलासपुर- अमर अग्रवाल, रजनीश सिंह, लखनलाल साहू
महासमुंद- चंदूलाल साहू, चुन्नीलाल साहू, रुपकुमारी चौधरी
कांकेर- भोजराज नाग, विकास मरकाम. राधेलाल नाग, मोहन मंडावी
बस्तर - सुभाऊराम कश्यप, रूपसिंह मंडावी, महेश गागड़ा
विजय बघेल और सरोज पांडेय का नाम लगभग फाइनल
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने दुर्ग लोकसभा से मौजूदा सांसद विजय बघेल और कोरबा से सरोज पांडेय का नाम लगभग फाइनल कर दिया है। बीेजपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन दो नामों पर मुहर लगा दी है, बस घोषणा होना बाकी है।