'बबीता जी ने टप्पू संग सगाई की खबरों से इनकार - CGKIRAN

'बबीता जी ने टप्पू संग सगाई की खबरों से इनकार


तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी एक बार फिर सुर्खियों का हिस्सा बन गई हैं. रिपोर्ट्स आईं कीं उन्होंने सीक्रेटली राज अनादकट संग सगाई कर ली है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अचानक से खबर आई थी कि मुनमुन दत्ता ने सगाई कर ली है. किससे सगाई कर ली है ये और चौंकाने वाली बात थी. रिपोर्ट्स में कहा गया कि मुनमुन ने शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट से सगाई की है. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया था. हर कोई बबीता जी और टप्पू की सगाई की बात कर रहे थे. फिर मुनमुन और राज दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इन अफवाहों को खारिज कर दिया था. सगाई की अफवाह को खारिज करने के बाद मुनमुन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.

मुनुमुन ने अपनी न्यूयॉर्क ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो खूब एंजॉय करती नजर आ रही हैं. इन फोटोज के साथ मुनमुन ने ऐसा नोट लिखा है जिसने सभी का मुंह बंद करवा दिया है. फोटोज में मुनमुन अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. 

लिखा ये पोस्ट

मुनमुन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- अपनी बेस्ट लाइफ जी रही हूं. अपनी न्यूयॉर्क ट्रिप और फोटोशूट की फोटोज का आखिरी सेट शेयर कर रही हूं. फोटोज में मुनमुन न्यूयॉर्क की सड़कों पर पोज देती नजर आ रही हैं,  उन्होंने ग्रे शर्ट के साथ ऑरेंज ट्राउजर पहना हुआ है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads