लोकसभा चुनाव से पहले मजदूरों को बड़ा तोहफा, मनरेगा मजदूरों को मिलेगा अब बढ़ी हुई मजदूरी
श्रमिक कल्याण का ध्यान में रखते हुए मनरेगा श्रमिकों को तोहफा देते हुए केंद्र सरकार ने मनरेगा की मजदूरी में बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार ने अलग-अलग राज्यों में मनरेगा के तहत मिलने वाले पारिश्रमिक को 3 से 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत मजदूरी दरों में संशोधन किया गया है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा यानी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी में 3 से लेकर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के इस फैसले से मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों को अब पहले से अधिक मजदूरी मिल सकेगी जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होगा। इस संबंध में सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस प्रकार नई मजदूरी की दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होगी।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 10 फीसदी की वृद्धि- आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में मनरेगा मजदूरी की दर समान है. दोनों राज्यों में केंद्र सरकार ने लगभग 10 फीसदी की वृद्धि की है. छत्तीसगढ़ में मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के हिसाब से अब 221 रुपए की जगह मजदूरों को 243 रुपए प्रतिदिन भुगतान किया जाएगा.
अभी देश में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता देश में लागू है. इसलिए निर्वाचन आयोग की मंजूरी के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी में बदलाव की अधिसूचना जारी की. योजना के तहत 2023 की मजदूरी दरों में बढ़ोतरी की गई है. योजना का मकसद ग्रामीण परिवारों को एक वितीय वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार देकर उनकी रोजगार की सुरक्षा को बढ़ाना है.
जारी सूचना के अनुसार सभी राज्यों में मनरेगा की मजदूरी में बढ़ोत्तरी की गई है जिसके मुताबिक, गोवा में मजदूरी दर में 34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जो देश मे सबसे ज्यादा है. यहां प्रतिदिन का मेहनताना 356 रुपये हो गया है. वहीं, आंध प्रदेश में मेहनताना प्रतिदिन 28 रुपये बढ़ाकर 300 रुपए किया गया है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने सात रुपये का इजाफा किया गया है, जो देश में सबसे कम है. यहां मनरेगा के तहत श्रमिक को प्रति दिन 237 रुपए मिलेंगे. इसी प्रकार देश के अलग अलग राज्यों के मनरेगा की दरों में 3 से 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है.