छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे महतारी वंदन योजना का शुभारम्भ करेंगे। जारी कार्यक्रम एक मुताबिक़ पीएम मोदी ठीक दो बजे ऑनलाइन होकर वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके बाद पांच मिनट का सीएम विष्णु देव साय का स्वागत भाषण होगा। 2 बजकर पांच मिनट पर पीएम मोदी बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान 10 मिनट तक महतारी वंदन सम्मलेन पर एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। 2 बजकर 10 मिनट पर वे अगले दस मिनट तक प्रदेश की महिलाओं को सम्बोधित करेंगे और इसके साथ ही वह ऑफलाइन हो जायेंगे।
2 बजकर 5 मिनट पर बजेगी महतारियों की फोन की घंटी.... जमा हो जाएगी खाते में रकम..
Sunday, March 10, 2024
Edit
प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे महतारी वंदन योजना का शुभारम्भ करेंगे। जारी कार्यक्रम एक मुताबिक़ पीएम मोदी ठीक दो बजे ऑनलाइन होकर वर्चुअली जुड़ेंगे। इसके बाद पांच मिनट का सीएम विष्णु देव साय का स्वागत भाषण होगा। 2 बजकर पांच मिनट पर पीएम मोदी बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान 10 मिनट तक महतारी वंदन सम्मलेन पर एक शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग होगी। 2 बजकर 10 मिनट पर वे अगले दस मिनट तक प्रदेश की महिलाओं को सम्बोधित करेंगे और इसके साथ ही वह ऑफलाइन हो जायेंगे।
महतारी वंदन योजना के तहत आज प्रदेश भर की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किये जायेंगे। वही इससे पहले प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने ‘एक्स’ पर महिलाओं के लिए ट्वीट किया हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा हैं, “छत्तीसगढ़ की मेरी माताओं एवं बहनों को मेरा सादर प्रणाम… आज महतारी के वंदन का ऐतिहासिक दिन है। छत्तीसगढ़ की माताओं-बहनों के सम्मान एवं स्वाभिमान का अभिनंदन आज आपकी भाजपा सरकार करने जा रही है। मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए “महतारी वंदन योजना” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की 70 लाख से भी अधिक मातृशक्तियों को उनकी सम्मान राशि ₹1000 प्रति माह प्रदान करने जा रहे हैं।
Previous article
Next article