पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का सपना होगा साकार', - सीएम मोहन यादव - CGKIRAN

पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने का सपना होगा साकार', - सीएम मोहन यादव


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया. जिसपर मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम मोहन यादव ने केन्द्र के अंतरिम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. सीएम यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के प्रयास निरंतर जारी है. लेखानुदान के रूप में प्रस्तुत किया गया आज का बजट सर्वहितैषी और सर्वस्पर्शी है.

बजट में गरीब, महिला, युवा और किसान सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. देश में जारी विकास और जनकल्याण के कार्यों से 25 करोड़ आबादी गरीबी रेखा से बाहर आयी है, जो बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था के रूप में परिवर्तित हुआ है. आने वाले समय में हम पीएम मोदी की मंशा के अुनरूप भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को साकार करेंगे. अमृत काल में वर्ष 2047 तक भारत विश्व का प्रथम राष्ट्र होगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय बजट पर मुरैना प्रवास के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दी. 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन क्षेत्र में 75 हजार करोड़ के ब्याज मुक्त ऋण देने के निर्णय से पर्यटन का सर्वांगीण विकास होगा. उड़ान योजना के अंतर्गत 517 नए रूट पर एयरपोर्ट का निर्माण और विस्तार हवाई यातायात की प्रगति की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा और इससे मध्य प्रदेश में भी हवाई यातायात का विस्तार होगा. हम मध्य प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने की ओर अग्रसर होंगे. सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रस्तुत बजट भारत की प्रगति, उन्नति और आर्थिक दृष्टि से उम्मीदों भरा है. राज्य सरकार लेखानुदान में बजट का लाभ लेगी और हम मध्य प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने की ओर अग्रसर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सर्वजन हिताय बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads