लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी - CGKIRAN

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया गया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने लालकृष्ण आडवानी जी को फोन करके बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारत के विकास में आडवानी जी का अहम योगदान है. देश के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा की आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित नेता हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से नवाजा जाएगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी ने जमीनी स्तर पर काम करने से शुरुआत की और देश के उप प्रधानमंत्री तक बने. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. लाल कृष्ण आडवाणी तीन बार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वो देश के उप प्रधानमंत्री भी रहे.  पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी ने राजनीतिक नैतिकता में मानक स्थापित किए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आडवाणी ने राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने की दिशा में अद्वितीय प्रयास किए हैं. उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है.' मैं इसे हमेशा अपना सौभाग्य मानूंगा कि मुझे उनके साथ बातचीत करने और उनसे सीखने के अनगिनत अवसर मिले.'


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads