छत्तीसगढ़
जनसंपर्क संचालनालय के नए आयुक्त सह संचालक श्री मयंक श्रीवास्तव ने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। बुधवार को सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी की है. जिसमें 88 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. इसी कड़ी में IPS मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. जिन्होंने गुरुवार को पदभार संभाल लिया है.
IPS मयंक श्रीवास्तव ने ग्रहण किया जनसंपर्क आयुक्त का पदभार
Thursday, January 4, 2024
Edit
जनसंपर्क संचालनालय के नए आयुक्त सह संचालक श्री मयंक श्रीवास्तव ने आज गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। नवा रायपुर अटल नगर में जनसंपर्क संचालनालय में उन्होंने जनसंपर्क आयुक्त के साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। बुधवार को सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी की है. जिसमें 88 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. इसी कड़ी में IPS मयंक श्रीवास्तव को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है. जिन्होंने गुरुवार को पदभार संभाल लिया है.
निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त श्री दीपांशु काबरा ने श्री श्रीवास्तव को कार्यभार सौंपकर उन्हें नवीन दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जनसंपर्क संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ संवाद के अधिकारीगण उपस्थित थे।
Previous article
Next article