डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले – अपराधों पर नियंत्रण के लिए पूरी ताकत से काम करेगी सरकार - CGKIRAN

डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले – अपराधों पर नियंत्रण के लिए पूरी ताकत से काम करेगी सरकार


 छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के आदेश के संबंध में कहा है कि जहां पर भी इस तरह की अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, उन सबकी जांच होगी. यह तय है कि जहां-जहां इस तरह के आरोप लगे हैं, युवाओं में असंतोष है, नौजवानों के साथ अन्याय हुआ है, उन सभी बिंदुओं को जांच के दायरे में लिया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम किया जाएगा. अपराधों पर नियंत्रण के लिए भाजपा सरकार पूरी ताकत से काम करेगी. इसके लिए पुलिसिंग को भी दुरुस्त किया जाएगा. अंतरराज्यीय अपराधियों व तस्कर गिरोह पर अंकुश लगाने, नशा और उसके काले कारोबार के लिए प्रदेश सरकार एक अलग सेल बनाकर काम करेगी, जो इस काम को पूरी दक्षता से देखेगा. सीमावर्ती इलाकों से भी इस तरह की तस्करी होती है. प्रदेश सरकार की कोशिश होगी कि इस कारोबार में लगी पूरी चेन को ही नेस्त-ओ-नाबूद करें. सख्ती से कार्रवाई की जाए, जड़-मूल से ही इसे खत्म कर दिया जाए.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads