अब सड़क दुर्घनाओं पर अंकुश लगाएगा ‘टायर किलर’, जानिये क्या है टायर किलर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं और रॉन्ग साइड ड्राइविंग को रोकने के लिए सड़कों पर टायर किलर बम्प लगाने का काम शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर की सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग रांग साइड दोपहिया, चारपहिया वाहन चला रहे हैं। रायपुर में लोगों का रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना महंगा पड़ने वाला है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने शहर की कुछ सड़कों पर टायर किलर लगवाए हैं। जैसे कि नाम से ही स्पष्ट है, कि टायर्स को ये सिस्टम किल कर देना यानी सीधे खत्म ही कर देगा। शार्टकट के चक्कर में सबसे अधिक दोपहिया चालक रांग साइड से निकलते हैं। आइटीएमएस के कैमरे में रोज डेढ़ सौ से अधिक ऐसे वाहन कैद हो रहे हैं। इनके पते पर ई-चालान भेजा जा रहा है, फिर भी रांग साइड चलने वाले कम नहीं हो रहे हैं। लिहाजा नगर निगम के अमले ने शहर की तीन प्रमुख सड़कों रिंग रोड एक, फाफाडीह एक्सप्रेस-वे और गौरव पथ पर पुराना पुलिस मुख्यालय के पास टायर किलर ब्रेकर लगाया, जिससे रांग साइड चलने वाले वाहनों का टायर पंक्चर हो जाएगा। रॉन्ग साइड में ड्राइविंग करने वालों को इस किलर बम्स से दोहरी मार पड़ेगी। इन बम्स से वाहन के गुजरने पर जहां टायर पंचर हो जाएगा तो वहीं बाद में ट्रैफिक पुलिस में उलटी दिशा में गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना भी भरना पड़ेगा। भारत में रोजाना सड़क दुर्घटनाओं से कई मौतों की खबर सामने आती हैं। इसमें से बहुत से मामले रॉन्ग साइड से ड्राइविंग करने के भी शामिल होते हैं।
टायर किलर ब्रेकर जीई रोड पर अवंति विहार की तरफ जाने वाले चौक और तेलीबांधा थाने के पास भी लगाया जाएगा। अन्य स्थानों का चिन्हांकन भी कर लिया गया है। प्रयोग सफल होने पर अन्य स्थानों पर भी लगाया जाएगा। एएसपी का कहना है कि वाहन चालक अपनी लेन में ही गाड़ी चलाएं, रांग साइड चलेंगे तो टायर किलर ब्रेकर गाड़ी का टायर पंक्चर कर देगा।
जानिये क्या होता है टायर किलर
स्पीड ब्रेकर जैसा होता है। इसमें तेज धार वाले कांटेदार स्प्रिंग इस तरह फिट रहते हैं कि जो गाड़ी सही डायरेक्शन में इसे क्रास करेगा उसके टायर सुरक्षित रहेंगे, क्योंकि कांटेदार स्प्रिंग झुके रहते हैं, लेकिन जब गाड़ी गलत साइड से इसे क्रास करती है तो उठे हुए कांटेदार स्प्रिंग से टायर पंक्चर या खराब हो सकता है। टायर इसमें फंस भी जाता है। एक टायर किलर ब्रेकर की कीमत दो से तीन लाख रुपये होती है। रिंग रोड नंबर एक पर काके दी हट्टी के बाजू में, एक्सप्रेस वे फाफाडीह वन वे अप साइड और गौरवपथ मल्टी लेवल पार्किंग के पास टायर किलर ब्रेकर लगाया जा चुका है।