छत्तीसगढ़
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में भी भारी उत्साह है. इस अवसर पर 22 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजों में सामूहिक अवकाश रहेगी. 22 जनवरी को जब राममंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उस दिन पूरे देश में उत्सव का माहौल रहेगा। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है. विभागीय बैठक में मंत्री अग्रवाल ने प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं गंगा आरती का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि इसके पहले बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को 22 जनवरी 2024 को छुट्टी की घोषणा करने का निर्देश दिया है। इस दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ में स्कूल-कॉलेजों में रहेगी छुट्टी
Thursday, January 11, 2024
Edit
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में भी भारी उत्साह है. इस अवसर पर 22 जनवरी को प्रदेशभर के स्कूल और कॉलेजों में सामूहिक अवकाश रहेगी. 22 जनवरी को जब राममंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उस दिन पूरे देश में उत्सव का माहौल रहेगा। इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने की है. विभागीय बैठक में मंत्री अग्रवाल ने प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं गंगा आरती का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि इसके पहले बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को 22 जनवरी 2024 को छुट्टी की घोषणा करने का निर्देश दिया है। इस दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में शुष्क दिवस घोषित कर रखा है। मुख्यमंत्री साय ने इस बारे में आबकारी विभाग को निर्देश जारी किया है। आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इस दिन देसी-विदेशी शराब दुकानें बंद रहेगी साथ ही होटल, बार, रेस्टोरेंट, क्लब में भी शराब परोसने पर प्रतिबंध लागू रहेगा।
Previous article
Next article