जानें कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव - CGKIRAN

जानें कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव

 


छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद आज मुख्यमंत्री समेत अन्य ने शपथ ले ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी से विधायक अरुण साव ने छत्तीसगढ़ के नए उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय नेता, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ और दिग्गज नेता उपस्थित रहे. भाजपा ने उन्हों लोरमी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था. जहां उन्होंने कांग्रेस के थानेश्वर साहू और जेसीसी के सागर सिंह बैस को हराया था.

अरुण साव का जन्म 25 नवंबर 1968 को हुआ. अरुण साव ने एसएनजी कॉलेज, मुंगेली और केआर लॉ कॉलेज, बिलासपुर से स्नातक किया है. 2001 में अरुण साव ने उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस की और 2004 में छत्तीसगढ़ सरकार के लिए पैनल वकील के रूप में और 2005 से 2013 तक सरकार के लिए और 2013 से 2018 तक छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के उप महाधिवक्ता के रूप में कार्य किया. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से पहली बार सांसद चुनाव लड़ा और राजनीति में कदम रखा. जिसमें उन्होंने जीत हासिल की और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. वे 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए. वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. बता दें कि साव संघ से भी जुड़े हुए हैं.

विजय शर्मा ने प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम बने हैं। विजय शर्मा ने बुधवार को डिप्टी सीएम के पद पर शपथ ग्रहण की है। वहीं, विजय शर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद से नगर में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जा रहा है। विजय शर्मा ने हाल में हुए चुनाव में कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर को 40 हजार वोटों से हराया था। विजय शर्मा हिंदुत्व को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा में रहे हैं। 2021 में कवर्धा में हुए झंडा विवाद के बाद दंगा फैल गया था। इसी दंगा को लेकर विजय शर्मा को जेल जाना पड़ा था। इस मामले को लेकर भाजपा ने खूब उठाया था। 

5 साल के गैप के बाद भाजपा की वापसी

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत हासिल की है. 2018 की तुलना में भाजपा ने अपना प्रदर्शन सुधारते हुए प्रदेश की सत्ता में वापसी की. 54 सीटों के साथ बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है. वहीं कांग्रेस 68 सीट से लुढ़ककर महज 35 सीटों तक ही सिमटकर रह गई. वहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 1 सीट पर कब्जा किया है.

कौन हैं विजय शर्मा ?

विजय शर्मा का जन्म 19 जुलाई 1973 को कवर्धा में हुआ. उनकी प्रारंभिक शिक्षा कवर्धा में ही हुई. जिसके बाद उन्होंने 1998 – 2001 में (म.प्र. भोज मुक्त विश्वविद्यालय, रायपुर अध्ययन केन्द्र से M.C.A. (मास्टर आफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) किया. इससे पहले 1997 में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र रायपुर से उन्होंने इंगलिश लैंगुवेज में डिप्लोमा किया. वहीं 1994-1996 में उन्होंने भौतिक शास्त्र में M.sc. किया.

राजनीतिक सफर

प्रदेश महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़

प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़

मार्च 2016 से 2020 तक प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा छत्तीसगढ़

फरवरी 2020 से ( 4 वर्षो के लिए) जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 09 जिला कबीरधाम

मई 2015 दिसम्बर 2015 जिला अध्यक्ष ( भा.ज.पा.) कार्यकारी

फरवरी 2015 से जनवरी 2020 जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि क्षेत्र क्र. 07 जिला कबीरधाम ( पत्नि सदस्य रही)

2011 से मई 2015 तक जिला महामंत्री भा.ज.पा. कबीरधाम

2008 से सन् 2010 तक जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला कबीरधाम

2004 से सन् 2008 तक जिला अध्यक्ष भा.ज.पा. युवा मोर्चा जिला कबीरधाम

2001 से सन् 2003 जिला कबीरधाम मे राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे.

1993 से सन् 1994 तक छात्र संघर्ष मोर्चा स्थानीय छात्र संगठन का गठन कर उसमे सक्रिय रहे.

1992 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर अधिवेशन में सम्मिलित हुए.

सन् 1991 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पैनल से स्वामी करपात्री जी शा. उ. मा. विद्यालय कवर्धा मे शाला नायक रहे.

1990 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दुर्ग अभ्यासवर्ग मे सम्मिलित हुए.

1989 से 1991 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कवर्धा नगर इकाई के सह. संयोजक रहें.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads