अरुण साव और विजय शर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम, रमन सिंह होंगे विधानसभा अध्यक्ष : सूत्र - CGKIRAN

अरुण साव और विजय शर्मा होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम, रमन सिंह होंगे विधानसभा अध्यक्ष : सूत्र


छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार का गठन करने जा रही है. इससे पहले सीएम और डिप्टी सीएम के नाम का एलान कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्‍पीकर की भूमिका निभाएंगे, वहीं अरुण साव और विजय शर्मा  राज्‍य सरकार में उप मुख्‍यमंत्री होंगे. रमन सिंह 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे हैं. साथ ही इस बार भी वो मुख्‍यमंत्री के दावेदार माने जा रहे थे. हालांकि पार्टी ने विष्‍णुदेव साय पर भरोसा जताया है. विधायक दल की बैठक में रमन सिंह ने ही विष्‍णुदेव साय के नाम का प्रस्‍ताव पेश किया था, जिस पर सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्‍मति से अपनी सहमति जताई.  यह सभी फैसला विधायक दल की बैठक में किए गए हैं। इनके साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह को स्पीकर बनने पर मुहर लगी है। यह घोषणा राज्य के भीतर राजनीतिक विचार-विमर्श के परिणामस्वरूप हुई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में साय नेतृत्व की भूमिका निभाएंगे। छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम की घोषणा के साथ ही डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान कर दिया गया है. राज्य में दो डिप्टी सीएम होंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा  को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा जबकि पूर्व सीएम रमन सिंह विधानसभा के अध्यक्ष बनाए जाएंगे. माना जा रहा है कि अरुण साव को बहुसंख्यक साहू समाज को साधने के उद्देश्य से डिप्टी सीएम बनाया गया है, जबकि विजय शर्मा को हिंदुत्व के एक प्रमुख चेहरे के रूप में माने जाने के कारण डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी जा रही है.

बीजेपी ने सीएम पद के लिए जहां आदिवासी नेता का चुनाव किया है तो वहीं दो डिप्टी सीएम के चुनाव के वक्त ओबीसी वोट बैंक को भी ध्यान में रखा गया है. अरुण साव ओबीसी समाज से आते हैं. विजय शर्मा कबीरधाम जिले के कर्वधा से बीजेपी विधायक हैं. उन्होंने 39, 592 वोटों के अंतर से मंत्री मोहम्मद अकबर को हराया है. विजय शर्मा छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश महासचिव हैं, बीजेपी युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. 50 वर्षीय विजय शर्मा पहली बार विधायक बने हैं. 

पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं अरुण साव

वहीं, अरुण साव की बात करें तो उन्होंने मुंगेली जिले की लोरमी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू को 45891 वोटों से हराया है. वह फिलहाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. पिछले साल अगस्त महीने में ही उन्हें विष्णु देव साय की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी. वह बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं. विधायक निर्वाचित होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने उनसे सांसद के पद से इस्तीफा मांगा था. विजय शर्मा की तरह 55 वर्षीय अरुण साव भी पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. 

तीन बार के सीएम रमन सिंह के अनुभव का मिलेगा फायदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश के 3 बार के सीएम और बीजेपी वरिष्ठ नेता डॉ. रमन सिंह को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. बीजेपी की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए चुने गए रमन सिंह छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार में तीन बार सीएम रहे हैं. इस बार भी वह सीएम पद की रेस में शामिल थे. लेकिन पार्टी ने उनके अनुभव का इस्तेमाल असेंबली स्पीकर के रूप में करने का फैसला किया है. रमन सिंह ने अपने पारंपरिक राजनांदगांव से चुनाव जीता है.



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads