सावधान!...कोरोना का खतरा बढ़ा: फिर मिलने लगे नए केस - CGKIRAN

सावधान!...कोरोना का खतरा बढ़ा: फिर मिलने लगे नए केस


देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। कोरोनावायरस की वजह से लोगों के बीच एक बार फिर से डर का माहौल है. कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 ने भी भारत में दस्तक दे दी है. कोविड-19 के सब-वेरिएंट जेएन-1 के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बुधवार को दो मामले मेरठ के आसपास के जिलों बुलंदशहर और गाजियाबाद में मिले, जिससे खतरा बढ़ा है। ऐसे में एहतियात बरतने की जरूरत है। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन-1 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों से लोगों में एक बार फिर दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. इस बार कोविड गाइडलाइन की अनदेखी भारी पड़ सकती है. आगामी दिनों में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन होना है. ऐसे में नियमों की जरा सी अनदेखी भारी पड़ सकती है. बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. लोगों को सुरक्षित रहने के लिए अलर्ट किया गया है. लोगों को बढ़ते मामले को देखते हुए पैनिक होने की जरूरत नहीं है. बल्कि, उन्हें पहले से ही सतर्कता और बचाव करने की जरूरत है.

भारत में अब तक जेएन.1 सब-वेरिएंट के 26 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इसकी वजह से चिंताएं बढ़ गई हैं. 26 मामलों में 19 केस गोवा में, 4 राजस्थान में और केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र में एक-एक केस रिपोर्ट हुआ है. 

कोविड के नए वेरिएंट के लक्षण 

विशेषज्ञ ने बताया कि जिस तरह के मामले अभी केरल में सामने आए हैं. उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि कोविड 19, इनफ्लुएंजा और स्वाइन फ्लू के लक्षण की तरह नए वेरिएंट के लक्षण देखने को मिले हैं. जिसमें बुखार,थकान, नाक बहना, गले में खराश, सर दर्द, खांसी जैसे लक्षण देखने को मिले हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads