छत्तीसगढ़
पाटन
पाटन- महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा- दुर्ग के पूर्वी क्षेत्रीय अंतर्रमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि डॉ आर एस कुरील, माननीय कुलपति महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा, विशिष्ट अतिथि डॉ के पी यादव माननीय कुलपति मैथ्स विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ नारायण साहू अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय गौरेला पेनड्रा मरवाही, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमित दीक्षित अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया। डॉ दीक्षित ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में चार महाविद्यालय भाग लिये थे जिसमें उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा, वानिकी महाविद्यालय सांकरा, उद्यानिकी महाविद्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही, उद्यानिकी महाविद्यालय हथनी बिलासपुर इस प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियंस वानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा रहे, वहीं रनरअप उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा रहे खेलकूद प्रतियोगिता में 16 विधाओ पर प्रतिभागी अपने प्रतिभा दिखाये जिसमें कबड्डी, खो- खो , वॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, भाला फेंक, गोला फेंक, 100 मी, 200 मी,400 मी,800 मी,1600 मीटर इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम एवं खिलाडियों को ट्राफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान पुरुस्कृत किया गया। सायंकालीन साँस्कृतिक कार्यक्रम में खिलाडियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दिये। कार्यक्रम डॉ ओम नेताम क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम में डॉ एस पी शर्मा, डॉ रेखा सिंह, डॉ तोरण साहू, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।।
महात्मा गाँधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुचें कुलपति
Saturday, December 23, 2023
Edit
पाटन- महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा- दुर्ग के पूर्वी क्षेत्रीय अंतर्रमहाविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा में आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि डॉ आर एस कुरील, माननीय कुलपति महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा, विशिष्ट अतिथि डॉ के पी यादव माननीय कुलपति मैथ्स विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ नारायण साहू अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय गौरेला पेनड्रा मरवाही, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमित दीक्षित अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया। डॉ दीक्षित ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में चार महाविद्यालय भाग लिये थे जिसमें उद्यानिकी महाविद्यालय सांकरा, वानिकी महाविद्यालय सांकरा, उद्यानिकी महाविद्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही, उद्यानिकी महाविद्यालय हथनी बिलासपुर इस प्रतियोगिता में ओवरआल चैंपियंस वानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा रहे, वहीं रनरअप उद्यानिकी महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र सांकरा रहे खेलकूद प्रतियोगिता में 16 विधाओ पर प्रतिभागी अपने प्रतिभा दिखाये जिसमें कबड्डी, खो- खो , वॉलीबाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, भाला फेंक, गोला फेंक, 100 मी, 200 मी,400 मी,800 मी,1600 मीटर इत्यादि प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीम एवं खिलाडियों को ट्राफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान पुरुस्कृत किया गया। सायंकालीन साँस्कृतिक कार्यक्रम में खिलाडियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दिये। कार्यक्रम डॉ ओम नेताम क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में हुआ कार्यक्रम में डॉ एस पी शर्मा, डॉ रेखा सिंह, डॉ तोरण साहू, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय सांकरा के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।।
Previous article
Next article