छत्तीसगढ़ में 1181 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के तहत 90 विधानसभा क्षेत्रों का परिणाम तीन दिसंबर को आएगा। निर्वाचन कार्यालय ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हो चुका है. अब मतगणना होना बाकी है. वोटों की गिनती के लिए एक ही दिन शेष है. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले आज प्रेस वार्ता ले रही हैं. निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है। दो चरणों में हुए मतदान के बाद सभी 33 जिला मुख्यालयों तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 20 सीटों के लिए 223 व दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए कुल 958 प्रत्याशी मैदान पर हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने के बाद सभी को मतगणना का इंतजार है। बता दें कि कल यानि 3 दिसंबर को चार राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। इससे पहले एग्जिट पोल के सर्वे ने सियासी दलों की धड़कनें बढ़ा दी है। एग्जिट पोल के रूझान के बाद राजनीतिक दलों द्वारा अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा, मतगणना की शुरुआत कल सुबह 8 बजे होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी और उसके आधे घंटे बाद 8:30 बजे से सभी ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कवर्धा, पंडरिया, कसडोल, सारंगढ़, बिलाईगढ़, भरतपुर-सोनहत में केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम के माध्यम से मतों की गणना के लिए पूर्व में अनुमोदित 14-14 टेबल में 7-7 अतिरिक्त टेबल लगाए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।
90 विधानसभाओं में 1 लाख तीन हजार 566 डाक मतपत्र प्राप्त
राज्य में 90 विधानसभाओं में अब तक सभी श्रेणियों के कुल एक लाख तीन हजार 566 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी, निर्वाचन ड्यूटी कर्मचारियों के सुविधा केंद्रों से प्राप्त डाक मतपत्र और 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग एवं अनिवार्य सेवा मतदाताओं के प्राप्त डाक मतपत्र सभी शामिल है।