महादेव बैटिंग घोटाले का आरोपी अपने बयानों से पलटा, किसी भी नेता को पैसे देने से किया इन्कार, कहा- मुझे फंसाया गया
महादेव सट्टेबाजी एप मामले में नया मोड़ आ गया है। महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार असीम दास ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फंसाने वाले अपने बयान को वापस ले लिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर इस मामले में 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाने वाला शख्स अब अपने बयान से पलट गया है. उसने दावा किया है कि उसने कभी भी किसी राजनेताओं को कोई नकदी नहीं पहुंचाई है. उसे फंसाया गया है.
असीम दास जो अब अपने बयान से मुकर गए हैं। असीम दास ने लिखित बयान विशेष पीएमएलए अदालत को सौंपा है। उन्होंने अदालत को पत्र लिखकर कहा, ''मुझे अब एहसास हो रहा है कि मुझे बलि का बकरा बनाया जा रहा है... मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी बघेल, या किसी अन्य कांग्रेस पार्टी के नेता या कार्यकर्ता को कोई पैसा या किसी प्रकार का समर्थन नहीं दिया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण से 4 दिन पहले 3 नवंबर को असीम दास को कथित रूप से 5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसी ने बघेल पर आरोप लगाया था .कथित तौर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव में खर्च के लिए पैसे पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार एजेंट असीम दास ने शुक्रवार को एक विशेष अदालत में बताया कि उसने कभी किसी राजनेता या कार्यकर्ता को कोई पैसा नहीं दिया। उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से चार दिन पहले 3 नवंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दास और सिपाही भीम सिंह यादव को गिरफ्तार किया था।
कोई उसकी गाड़ी में पैसे रख गया- दास ने कहा कि जिस दिन उसे गिरफ्तार किया गया, उस दिन उससे रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पार्किंग में खड़ी से रायपुर में वीआईपी रोड पर एक होटल में जाकर ठहरने के लिए कहा गया था। एक गाड़ी को लाने के लिए कहा गया था। बाद में उससे गाड़ी सड़क पर खड़ी करने को कहा गया, जहां एक व्यक्ति आया और उसकी गाड़ी में पैसे रखकर चला गया। उसके बाद फिर फोन पर दास से होटल में अपने कमरे में जाने के लिए बोला गया। उसके होटल के कमरे में पहुंचने के कुछ देर बाद ही ईडी के अधिकारी पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर लिया। दास के पास से कथित तौर पर 5.39 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। ईडी ने सीएम को 508 करोड़ रुपये मिलने का आरोप लगाया था- दास की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने दावा किया था कि फॉरेंसिक विष्लेशण और दास के बयान से यह जानकारी मिली है कि महादेव सट्टेबाजी एप को प्रमोटर ने अब तक सीएम बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं जो जांच का विषय है। ईडी ने यह भी कहा था कि महादेव एप के प्रमोटरों ने दुबई से दास को कांग्रेस पार्टी को पैसे पहुंचाने के लिए ही भेजा था। हालांकि, बघेल ने इन आरोपों को खारिज किया था और इसे उन्हें बदनाम करने के लिए भाजपा की साजिश बताया था।