सीएम भूपेश बघेल की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, चुनाव प्रचार थमने के बाद रोड शो करने का आरोप - CGKIRAN

सीएम भूपेश बघेल की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, चुनाव प्रचार थमने के बाद रोड शो करने का आरोप


प्रदेश में मतदान ख़त्म होने के बाद भी आरोप-प्रत्यारोप और शिकवा शिकायत का दौर जारी है। भाजपा ने मुख्यमंत्री और पाटन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में शिकायत की है।निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के बाद विजय बघेल ने मीडिया से चर्चा में बताया कि 15 नंवबर को चुनावी प्रचार थम गया था, लेकिन उसके बाद भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोगों के साथ प्रचार करने निकले हुए थे. गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी प्रचार कर रहे थे, जिसकी शिकायत हमने निर्वाचन आयोग में की थी. उसके बाद भी निर्वाचन आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. विजय बघेल ने कहा कि रोड शो के छायाचित्र और कई वीडियो उनके पास उपलब्ध हैं।भाजपा नेताओ का कहना है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के तहत दिनांक 15 नवंबर से चुनाव प्रचार सभा, रैली इत्यादि के आयोजन पर रोक लग गयी थी। इस प्रावधान का उल्लंघन करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने दिनांक 16 नवंबर को एक रैली/रोड शो का आयोजन किया, इसमें कई शासकीय कर्मचारी और पुलिस के अधिकारी भी शामिल हैं। कार्यकर्ता कांग्रेस और भूपेश बघेल के पक्ष में नारा लगा रहे हैं। भाजपा ने कहा है कि 17 नवंबर को मतदान था और भूपेश ने 16 नवंबर को अपने क्षेत्र में रैली और रोड शो किया था, जबकि प्रचार पर रोक लगी हुई थी। भाजपा ने भूपेश की उम्मीदवारी रद करने और उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। वहीं भाजपा ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से बीजापुर के जिला निर्वाचन अधिकारी और सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत की है। दूसरी ओर भाजपा ने बीजापुर के कलेक्टर राजेंद्र कटारा को मतगणना के कार्य से हटाने का मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कलेक्टर कटारा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में हैं।

इधर कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार देखते हुए विजय बघेल इस तरह के बहाने बना रहे हैं।  प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार देखते हुए विजय बघेल इस तरह के बहाने बना रहे हैं। उनको मालूम है कि उनकी जमानत भी नहीं बचेगी और अब जब चुनाव हुए एक सप्ताह बीत गए हैं, तब उन्हें मुख्यमंत्री की रोड शो और रैली की याद आ रही है।


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads