दूसरे चरण की तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, आज राहुल का दौरा तो कल अमित शाह करेंगे रोड शो - CGKIRAN

दूसरे चरण की तैयारियों में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, आज राहुल का दौरा तो कल अमित शाह करेंगे रोड शो


 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हुआ जिसके बाद फिर से दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर दिग्गजों का दौरा शुरू हुआ है। उत्तराखंड में तीन दिवसीय दौरे के बाद छत्तीसगढ़ में चुनाव का मंत्र देने के लिए आज राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़  दौरे पर रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हुआ जिसके बाद फिर से दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर दिग्गजों का दौरा शुरू हुआ। अंबिकापुर के कतकालो में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पक्ष में राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और जशपुर में प्रत्याशी विनय कुमार भगत के पक्ष में भी राहुल गांधी चुनावी सभा करेंगे। वहीँ बीजेपी ने भी दुसरे चरण के लिए कमर कस ली है. बीजेपी भी छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है। वह भी पहले चरण के खत्म होने के बाद अब भाजपा दूसरे चरण की तैयारी में जुट गई है। इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बता दें कि ओपी चौधरी के रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद यह सीट हाई प्रोफाईल बन गयी है। इसी क्रम में 9 नवंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायगढ़ आएंगे। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 9 नवंंबर को अमित शाह 3.30 बजे से एक घंटे तक भाजपा उम्मीदवार ओपी चौधरी के समर्थन में रोड-शो करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 9 नवंंबर को जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, रायगढ़ और चंद्रपुर विधानसभा में तय कार्यक्रम में शामिल होंगे। दो विधानसभाओं में सभाएं होंगी और 3 विधानसभाओं में रोड शो होगा।

 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads