टी-20 में रायपुर में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी करेंगे चौके-छक्के की बारिश - CGKIRAN

टी-20 में रायपुर में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी करेंगे चौके-छक्के की बारिश


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान दी गई है। वहीं, श्रेयस अय्यर आखिरी दो मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे और उपकप्तान की भूमिका भी निभाएंगे। इस सीरीज में भारत को पांच टी20 खेलने हैं। यह सीरीज 23 नवंबर से तीन दिसंबर के बीच खेली जाएगी। वनडे विश्व कप टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया गया है। इनमें से कप्तान सूर्यकुमार ही ऐसे हैं, जिन्होंने अधिकतर मैच खेले थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. दोनों टीमें मैच के लिए रायपुर आएंगी. रायपुर में ये दूसरा इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रंग जमाते नजर आएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

ऋतुराज गायकवाड़ को टी20 सीरीज (T20 series) में तीन मैचों के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर आखिरी दो टी20 के लिए उपकप्तान के रूप में टीम से जुड़ेंगे. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है. पिछली कुछ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या चोट की वजह से इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह विश्व कप में भी चौथे मुकाबले में तीन गेंद करने के बाद बाहर हो गए थे। इसके बाद वह वापसी नहीं कर पाए।

कब और कहां-कहां होंगे मैच?

सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। 26 नवंबर को दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में होगा। तीसरे मुकाबले के लिए साउथ इंडिया से नॉर्थ ईस्ट इंडिया की तरह टीम आएगी। गुवाहाटी में तीसरा मैच होगा। चौथा मैच रायपुर में 1 दिसंबर को तो आखिरी और पांचवां टी-20 इंटरनेशनल बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads