कांग्रेस प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी, इनका कटा टिकट
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिया है. कांग्रेस ने बचे 7 सीटों पर प्रत्याशियों का नाम ऐलान कर दिया है. इसमें से 6 सिटिंग एमएलए में से 2 विधायकों पर पार्टी ने फिर से भरोसा किया है और 4 विधायकों के टिकट काट दिए गए है. इसमें कई बड़े नाम शामिल है. वहीं संसदीय सचिव शकुंतला साहू और महासमुंद के विधायक विनोद चंद्राकर का टिकट काटा गया है. कांग्रेस ने अपने 71 विधायकों में 49 विधायकों पर फिर से दांव लगाया है. आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने पहली लिस्ट में 20 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे. इसमें 8 विधायकों के टिकट काटे गए थे. इसके बाद 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की गई इसमें 10 विधायकों की टिकट कटी और अब 7 विधायकों के लिस्ट में 4 विधायकों की टिकट काट दी गई है.
यानी अब तक कांग्रेस ने 22 सिटिंग MLA के टिकट काट दिए है. इसके अनुसार कांग्रेस ने 71 विधायकों में 49 विधायकों पर फिर से दांव लगाया है. इसमें सीएम भूपेश बघेल कैबिनेट के सभी मंत्री शामिल है जिनको फिर से टिकट दी गई है.
कांग्रेस की अंतिम लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नाम हैं। इसमें बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर अंबिका सिंहदेव, सराईपाली विधानसभा सीट पर चतुरी नंद, कसडोल विधानसभा सीट पर संदीप साहू, सिहावा विधानसभा सीट पर अंबिका मरकाम, रायपुर उत्तर सीट से विधायक कुलदीप जुनेजा, महासमुंद विधानसभा सीट पर रश्मि चंद्राकर और धमतरी विधानसभा सीट पर ओंकार साहू को अपना चेहरा बनाया है।
इन उम्मीदवारों को मौका, चार का कटा टिकट
कसडोल से वर्तमान विधायक शकुंतला साहू का टिकट काटकर संदीप साहू को दिया गया है। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को दोबारा टिकट दिया गया है। पहली बार महासमुंद व सरायपाली सीट से महिलाओ को अवसर दिया है। महासमुंद से विधायक विनोद चंद्राकर का टिकट काटकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा रश्मि चंद्राकर व सरायपाली से मौजूदा विधायक किस्मतलाल नंद की जगह चातुरी नंद को उम्मीदवार बनाया गया है। सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी धुर्व का टिकट कटा है। उनकी जगह अंबिका मरकाम को टिकट दिया गया है।
इन प्रत्याशियों के काटे टिकट
विधानसभा सीट इनका टिकट कटा ये नए प्रत्याशी
महासमुंद विनोद सेवन चंद्राकर डा. रशमी चंद्राकर
सरायपाली किस्मतलाल नंद चातुरीनंद
सिहावा डा. लक्ष्मी ध्रुव अंबिका मरकाम
कसडोल शकुंतला साहू संदीप साहू