कोंडागांव में अमित शाह ने भरी हुंकार, बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त
भाजपा नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर के दौरे पर है। यहाँ उन्होंने दो जगह पर जनसभाएं की। पहली जगदलपुर के लालबाग मैदान में जबकि दूसरा कोंडागांव के पुलिस ग्राउंड में। दोनों ही जगहों पर उन्होंने नामंकन रैली में भी हिस्सा लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में बस्तर की जनता से वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने पर राज्य को नक्सल समस्या से मुक्त कर दिया जाएगा. जगदलपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बहुत समय के बाद बस्तर आया हूं। यहां पहुंचे बड़ी संख्या में आदिवासियों को देखकर मन खुश हो गया। मैंने यहां आते ही मा दंतेश्वरी को नमन किया। इस बार पूरा देश एक दिवाली मनाएगा, लेकिन छतीसगढ़ तीन दिवाली मनाएगा।। एक बार दिवाली के दिन, दूसरी बार तीन दिसंबर को जब बीजेपी सरकार बनेगी और फिर जनवरी (2024) में अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर दिवाली मनाई जाएगी। इस दौरान एक बार फिर से अमित शाह ने राज्य सरकार को सीधे तौर पर निशाने लिया और सीएम भूपेश पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही नक्सलवाद के मुद्दे पर भी प्रदेश सरकार को घेरने से नहीं चूके। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोंडागांव में 2018 में राहुल बाबा ने वादे किये थे, गंगा जल लेकर जो वादे किये थे भूपेश बाबू उसका क्या हुआ ? 11 लाख परिवारों को घर देने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. शाह ने कहा कि कांग्रेस ने कोयला परिवहन घोटाला किया. पीएम मोदी चावल भेजते हैं, चावल बांटने में हजारों करोड़ का घोटाला किया. मेरे जीवन में मैंने पहला आदमी देखा जिसने गाय के गोबर में भी 13000 करोड़ का घोटाला किया. बच्चों को ऑनलाइन जुआ खिलवाया.
अमित शाह ने कहा कि 'बघेल वादा खिलाफी कर रहे हैं। बघेल ने कहा था चार सिलेंडर दूंगा, संपत्ति कर आधा करने, बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था। लेकिन वादा पूरा नहीं किया, ये झूठ बोलने वाली सरकार है। शाह ने राज्य सरकार पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और कहा, 'राज्य सरकार कह रही है कि नगरनार स्टील प्लांट (एनएमडीसी) का निजीकरण होगा. मैं आज कह कर जा रहा हूं कि कोई निजीकरण नहीं होना है. इस पर अधिकार मेरे आदिवासी भाइयों बहनों का है. मोदी जी ने जगदलपुर की सभा (संयंत्र के उद्घाटन मौके पर) में यह बात कह कर बहुत अच्छे ढंग से इसको स्पष्ट कर दिया है.' न्होंने कहा कि भाजपा के 15 वर्ष के शासन के दौरान रमन सिंह सरकार ने राज्य का विकास किया और पिछले नौ वर्ष के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जा रही है.