छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 और 17 नवंबर को दो चरणों मे होना है। पहले चरण में सात नवंबर को बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में चुनावों की तारीख की घोषणा हो गई है। इसी के चलते प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। नारायणपुर विधानसभा क्रमांक 84 से गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। एक बड़ा रोड़ शो का आयोजन किया गया और हाईस्कूल मैदान में लोगो को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने की अपील की। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में भूपेश बघेल का स्वागत किया गया. वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने नारायणपुर हाईस्कूल मैदान में आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने जो भी किया वो आप के सामने है. इस दौरान भूपेश बघेल ने केदार कश्यप पर तंज कसा. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार में बस्तर के लोगों का शोषण किया है. केदार कश्यप शिक्षा मंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ में सैकड़ों स्कूलों को बंद कर दिया था. वहीं भूपेश बघेल ने सम्बोधन में कहा कि, हमारी सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में रोजगार देने का काम की है. बस्तर फाइटर में भर्ती में बस्तर के युवाओं को रोजगार मिला है. किसानों के लिए हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि, इस बार आप सभी मतदान कर कांग्रेस को जिताएं. आगे भूपेश बघेल ने कहा, बस्तर में आदिवासियों को फर्जी मुठभेड़ो में जेल भेजने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया है और हमने जेल से निकालने का काम किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बस्तर की खनिज संपदा और नगरनार को अडानी को बेचना चाहती है और वह उसे बचाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी बस्तर आए और नगर का निजीकरण कर दिया, अगर भाजपा जीतेगी तो छत्तीसगढ़ का पैसा भी निजीकरण में बाहर अडानी-अम्बानी को चला जाएगा. बस्तर के विकास और खनिज संपदा को बचाने के लिए एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है।
प्रत्याशियों की नइया पार लगाने मैदान पर उतरे मुख्यमंत्री बघेल, बीजेपी पर किए सियासी प्रहार
Thursday, October 19, 2023
Edit
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 7 और 17 नवंबर को दो चरणों मे होना है। पहले चरण में सात नवंबर को बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में चुनावों की तारीख की घोषणा हो गई है। इसी के चलते प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है। नारायणपुर विधानसभा क्रमांक 84 से गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए। एक बड़ा रोड़ शो का आयोजन किया गया और हाईस्कूल मैदान में लोगो को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाने की अपील की। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में भूपेश बघेल का स्वागत किया गया. वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने नारायणपुर हाईस्कूल मैदान में आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने जो भी किया वो आप के सामने है. इस दौरान भूपेश बघेल ने केदार कश्यप पर तंज कसा. उन्होंने कहा, भाजपा सरकार में बस्तर के लोगों का शोषण किया है. केदार कश्यप शिक्षा मंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ में सैकड़ों स्कूलों को बंद कर दिया था. वहीं भूपेश बघेल ने सम्बोधन में कहा कि, हमारी सरकार पूरे छत्तीसगढ़ में रोजगार देने का काम की है. बस्तर फाइटर में भर्ती में बस्तर के युवाओं को रोजगार मिला है. किसानों के लिए हमने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि, इस बार आप सभी मतदान कर कांग्रेस को जिताएं. आगे भूपेश बघेल ने कहा, बस्तर में आदिवासियों को फर्जी मुठभेड़ो में जेल भेजने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया है और हमने जेल से निकालने का काम किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार बस्तर की खनिज संपदा और नगरनार को अडानी को बेचना चाहती है और वह उसे बचाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी बस्तर आए और नगर का निजीकरण कर दिया, अगर भाजपा जीतेगी तो छत्तीसगढ़ का पैसा भी निजीकरण में बाहर अडानी-अम्बानी को चला जाएगा. बस्तर के विकास और खनिज संपदा को बचाने के लिए एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताना है।
Previous article
Next article