अंतिम 4 सीटों पर छत्‍तीसगढ़ में भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, अंबिकापुर से सिंहदेव को चुनौती देंगे भाजपा के राजेश अग्रवाल - CGKIRAN

अंतिम 4 सीटों पर छत्‍तीसगढ़ में भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, अंबिकापुर से सिंहदेव को चुनौती देंगे भाजपा के राजेश अग्रवाल

 


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने 90 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बचे हुए चार उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, बेलतरा से सुशांत शुक्‍ला, कसडोल से धनीरात धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को टिकट दिया है। बतादें कि इससे पहले भाजपा प्रत्‍याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है। पहली लिस्‍ट में भाजपा ने 21 प्रत्‍याशियों के नाम जारी किए थे। इसके बाद पार्टी ने दूसरी सूची में 64 उम्‍मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। जबकि तीसरी लिस्‍ट में केवल पंडरिया विधानसभा सीट के लिए उम्‍मीदवार के नाम की घोषणा की। इसके साथ ही कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों पर अपने सियासी योद्धाओं को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी ने दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है जबकि कई पूर्व विधायकों को टिकट दिया है. बेमेतरा में साहू समीकरण को भाजपा ने साधा है. उन्होंने पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष दीपेश साहू को मैदान में उतारा र्है. वे पूर्व में शिक्षाकर्मी रह चुके हैं. वहीं अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल को टिकट दिया गया है. बता दें कि 2016-17 में कांग्रेस छोड़कर राजेश अग्रवाल ने भाजपा ज्वाइन किया था.

बीजेपी ने अपने 2 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा

बीजेपी ने 90 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम जारी किया है. लेकिन इसमें सबसे खास ये है कि बीजेपी ने अपने 13 सिटिंग एमएलए में से दो का टिकट काट दिया है और 11 विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है. जिन सीटों पर विधायकों के नाम कटे है उसमे बिंद्रानवागढ़ से डमरू धर पुजारी और बेलतरा से रजनीश सिंह का नाम शामिल है. हालाकि बीजेपी ने रमन सरकार में मंत्री रह चुके चार नेताओं को फिर टिकट दिया है. ये सभी 2018 विधानसभा चुनाव हार गए थे.

45 नए चेहरों को दिया गया टिकट

फाइनल लिस्ट को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनेगी. 3 दिसंबर को कमल खिलेगा और खुशहाली की सरकार बनाएंगे. हमने 45 से अधिक नए चेहरों को टिकट दिया है.जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके साथ पुराने और अनुभवी नेताओं को टिकट दिया गया है. एक मजबूत टीम हमने चुनावी मैदान में उतारा है. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads