बिलासपुर संभाग की बेहद दिलचस्प होती राजनीति, सभी दल कर रहे दौरा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले ही कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के जरिए कांग्रेस और बीजेपी अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में जुट गए है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को जिस बिलासपुर में रैली के लिए पहुंचे थे। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच पीएम आवास योजना के लिए लंबे समय से संघर्ष चल रहा है. क्योंकि पिछले साल केंद्र सरकार ने राज्य सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाकर 7 लाख से अधिक पक्का मकान बनाने लक्ष्य वापस ले चुकी है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिलासपुर संभाग के तखतपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल हुए थे । रैली को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी, अदाणी-अंबानी के जहाज में जाते हैं, आखिर ये रिश्ता क्या है? मैंने जब इस रिश्ते के बारे में पूछा तो जवाब मिला। मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई।
इस मायने से भी यह संभाग सबसे महत्वपूर्ण है क्योकि इस संभाग में सबसे ज्यादा 25 विधानसभा सीटें हैं। इसलिए राजनीतिक दलों का फोकस यहां पर है। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी ताल ठोक चुके हैं। बिलासपुर संभाग की राजनीति बेहद दिलचस्प है। लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी बिलासपुर संभाग में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. अरविंद केजरीवाल भी चुनावी शंखनाद बिलासपुर से ही किए है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी पार्टी बिलासपुर के 25 सीटों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
आपको बता दें की इस संभाग में 8 जिले हैं और 25 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में कांग्रेस को 14 और भाजपा को 7 सीटें मिलीं थीं। बीएसपी और जोगी कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आई थीं। इसमें जोगी कांग्रेस को दो सीट और बीएसपी को दो सीट पर जीत मिली थी। यह पहला संभाग है जहां कांग्रेस को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। कोटा, मरवाही और लोरमी की सीटों में जोगी कांग्रेस का प्रभाव देखने को मिलता है। मस्तूरी, बेलतरा और बिल्हा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी जीत और हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है।
30 सितंबर को पीएम मोदी का दौरा- 30 सितंबर को पीएम मोदी बिलासपुर आ रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के समापन के साथ विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लोकसभा के मद्देनजर देखा जाए, तो यहां से दो सीटें कोरबा और रायगढ़ आती हैं। इस लिहाज से भी दोनों पार्टी इस क्षेत्र में अपनी मजबूती तय कर रही हैं।