छत्तीसगढ़ कांग्रेस से आई बड़ी खबर, 31 सीटों के उम्मीदवारों के नाम लगभग तय!
विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है। जहां एक ओर पक्ष-विपक्ष के नेता चुनावी मैदान में उतरकर जनता को रिझाने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर उम्मीदवारी कर रहे नेताओं की दिल्ली दौड़ भी शुरू हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर कुछ ही दिन शेष हैं। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वही कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम पर सस्पेंस बरकरार रखा है। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी छत्तीसगढ़ में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने वाली है. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने लगभग 31 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिए हैं. इन नामों को स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया गया है. इस बीच कांग्रेस कैंडिडेट की लिस्ट को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की सूची जारी होगी।
बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में निर्णायक एक्सरसाइज शुरू हो गई है। दीपक बैज ने कहा स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय मकान बैठक की अध्यक्षता करेंगे। चुनाव समिति की बैठक के बाद पहली लिस्ट जारी की जाएगी। लेकिन इस बीच शुक्रवार देर रात कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं के नाम पर चर्चा हुई। बता दें कि इस तरह लगभग 31 सीटों पर कांग्रेस का सिंगल नाम तय हो गया है। इसमें CM भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों का सिंगल नाम है। विस स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम भी सिंगल हैं। कई वरिष्ठ विधायकों के भी सिंगल नाम तय हैं। ब्लॉक और जिला स्तर पर दावेदारों को लेकर आए सीलबंद लिफाफे खोले गए। समिति के संयोजक और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी सदस्य शामिल हुए।
पाटन- भूपेश बघेल,
अंबिकापुर- TS सिंहदेव,
दुर्ग ग्रामीण- ताम्रध्वज साहू,
साजा- रविंद्र चौबे,
कवर्धा- मो अकबर,
आरंग- शिव डहरिया,
सीतापुर-- अमरजीत भगत,
नवागढ़- गुरु रुद्रकुमार,
कोंटा-- कवासी लखमा,
खरसिया- उमेश पटेल,
डोंगरगांव- दलेश्वर साहू,
खल्लारी- द्वारिकाधीश साहू,
बेमेतरा- आशीष छाबड़ा,
बीजापुर- विक्रम मंडावी,
सारंगढ़- उत्तरी जांगड़े,
धर्मजयगढ़- लालजीत राठिया,
कटघोरा- पुरषोत्तम कंवर,
बिलासपुर- शैलेश पांडे,
महासमुंद- विनोद चंद्रकार,
कोंडागांव- मोहन मरकाम,
कोरबा- जय सिंह अग्रवाल,
डौंडीलोहारा- अनिला भेड़िया,
सक्ती- चरणदास महंत,
केशकाल- संतराम नेताम,
दुर्ग शहर- अरुण वोरा,
राजिम- अमितेश शुक्ला,
अभनपुर- धनेंद्र साहू,
रायपुर पश्चिम- विकास उपाध्याय,
भरतपुर सोनहट- गुलाब कमरो,
बस्तर- लखेश्वर बघेल,
पत्थलगांव- रामपुकार सिंह,