क्या है जी20....! कब-कब कहां हुआ सम्मेलन?
जी20 का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। जी20 को ग्रुप ऑफ 20 भी कहा जाता है। यह आर्थिक सहयोग का एक प्रमुख मंच है। जी20 का मंच अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों को निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके अलावा आर्थिक स्थिरता, वैश्विक व्यापार, ग्लोबल चैलेंज से लेकर कई मुद्दों पर भी राय तय करने में जी20 की अहम भूमिका होती है। जी20 समूह का कोई स्थाई सचिवालय नहीं है। सभी 19 देशों और यूरोपीय यूनियन के बीच एक खास तरह की रोटेशन प्रणाली चलाई जाती है। उसी के जरिए नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है। जी20 समूह का गठन हुए करीब 24 साल बीत चुके हैं। इस दौरान कुल 17 जी20 बैठकों का आयोजन हो चुका है। नई दिल्ली में यह 18वां जी20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है।
पहला सम्मेलन 2008 में 14-15 नवंबर को अमेरिका का वाशिंगटन,
दूसरा सम्मेलन 2009 में 2 अप्रैल को हुआ.
तीसरा जी 20 सम्मेलन 24-25 सितंबर को 2009 में ही अमेरिका के पिट्सबर्ग में हुआ.
चौथा सम्मेलन कनाडा को टोरंटो में 26-27 जून 2010 को,
पांचवां सम्मेलन दक्षिण कोरिया के सियोल में साल 2010 में 11-12 नवंबर को,
छठा सम्मेलन साल 2011 में 3 और 4 नवंबर को फ्रांस के कांस में किया गया.
सातवां सम्मेलन साल 2012 में 18 और 19 जून को मैक्सिको में हुआ,
आठवां सम्मेलन साल 2012 में रुस में हुआ.
नौवां सम्मेलन पीट्सबर्ग में साल 2014 में 15-16 नवंबर को हुआ.
दसवां सम्मेलन तुर्की में साल 2015 में 15-16 नवंबर को किया गया.
ग्यारहवां सम्मेलन साल 2016 में चीन में 4-5 सितंबर को किया गया.
बारहवां सम्मेलन जर्मनी के हैमबर्ग में साल 2017 में 7-8 जुलाई को किया गया.
13वां सम्मेलन 2018 में अर्जेंटीना में 1 दिसंबर 2018 को आयोजित किया गया.
चौदहवां सम्मेलन ओसाका में साल 2019 में 28-29 जून को किया गया.
पन्द्रहवां सम्मेलन 2020 में सऊदी अरब में कोरोना के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 और 22 नवंबर को किया गया.
16वां सम्मेलन इटली के रोम में 2021 में 30-31 अक्टूबर को आयोजित किया गया.
17वां सम्मेलन इंडोनेशिया में साल 2022 में 15-16 नवंबर को आयोजित किया गया.
18वां जी 20 सम्मेलन 9-10 सितंबर को भारत में होने जा रहा है.
19वां सम्मेलन ब्राजील में 2024 में हो सकता है.
कौन-कौन से देश हैं जी20 में शामिल
जी20 में कुल 19 देश (भारत, अमेरिका, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, कोरिया गणराज्य, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके) और यूरोपीय संघ शामिल हैं।