शिक्षक भर्ती काउंसिलिंग- 22 से 24 सितंबर को तीसरा चरण
वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in के जरिए ऑनलाइन काउंसिलिंग में हो सकते हैं शामिल
छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग चल रही है। पहला और द्वितीय चरण के पूरा हो चुका है। अब तीसरे चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग होनी है। इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है। शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थियों के तृतीय चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग 22 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 24 सितंबर को शाम 5 बजे तक होगी।
शिक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में शिक्षक पद के लिए तृतीय चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग में 1001 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें अनुसूचित जनजाति के 889, अनुसूचित जाति के 23, अन्य पिछड़ा वर्ग के 80 और भूतपूर्व सैनिक के 9 अभ्यर्थी को काउंसिलिंग के लिए बुलाए गए हैं। अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in के जरिए ऑनलाइन काउंसिलिंग में शामिल हो सकते हैं।