अगस्त में छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खडग़े और प्रधानमंत्री मोदी - CGKIRAN

अगस्त में छत्तीसगढ़ आएंगे मल्लिकार्जुन खडग़े और प्रधानमंत्री मोदी


छत्तीसगढ़ चुनावी मुहाने पर खड़ा है. कुछ महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. इसलिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता कई बार प्रदेश का दौरा कर चुके है अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े इसी महीने 13 अगस्त को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। कांगे्रस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। ऐसे में बीजेपी ने भी पीछे नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ महीने में दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं। इन दोनों नेताओं के दौरे को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपने नेताओं के स्वागत की तैयारी में जुट गए है।

दरअसल, दो अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े से मुलाकात की थी. इस दौरान दीपक बैज ने खडग़े को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया था. खडग़े के न्योता स्वीकार करने के बाद अब उनका कार्यक्रम फाइनल कर लिया गया है.  निमंत्रण स्वीकार करते हुए मल्लिकार्जुन खडग़े नें छत्तीसगढ़ आने के लिए अपनी सहमति दे दी है. अब 13 अगस्त को वो छत्तीसगढ़ आएंगे और जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित भरोसे क सम्मेलन में शामिल होंगे. 

दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे खडग़े

बता दें इस चुनावी साल में मल्लिकार्जुन खडग़े का ये दूसरी बार छत्तीसगढ़ दौरा होगा. इससे पहले फरवरी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस के सभी राष्ट्रीय नेता रायपुर आए थे. फरवरी महीने में नया रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ था. उस समय रायपुर के जोरा ग्राउंड में मल्लिकार्जुन खडग़े और प्रियंका गांधी ने चुनावी आगाज कर दिया था, लेकिन अब कांग्रेस चुनाव अभियान में तेजी से जुट गई है, तो माना जा रहा है अब लगातार कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा होने वाला है. वहीं कांग्रेस के पहले बीजेपी ने राज्य में अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है.

पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी तैयारी में जुटी

पीएम के दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। सभा में भीड़ लाने के लिए लगातार मीटिंग हो रही है। दो दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और छत्तीसगढ़ के सह चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया ने जिले की पांच विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक ली है। तैयारियों को लेकर चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविय खुद मोर्चा संभाले हुए है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने शनिवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया। इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट किया है।

पिछले एक महीने में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं का यहां लगातार दौरा हो रहा है. पीएम मोदी सात जुलाई को रायपुर में आमसभा कर चुके हैं. अब 15 अगस्त के बाद पीएम मोदी फिर से छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ में दौरा कर चुके हैं. छत्तीसगढ़ के अलग अलग संभाग में बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं की चुनावी सभा हो रहा है. यानी बीजेपी ने भी छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads