छत्तीसगढ़
भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों का संपूर्ण विकास करने का निरंतर प्रयास किया जाता रहा है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना शुरू की है, जो सांस्कृतिक त्योहारों को मनाने और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए आदिवासी समुदायों को ₹10,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना के माध्यम से आदिवासी पर्व एवं त्योहारों को मनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से ग्राम पंचायतों को अनुदान प्रदान किया जा रहा है । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम गरिमापूर्वक आयोजित किया जाएगा। वहीं इस खास मौके पर CM आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की दूसरी किश्त भी जारी की जाएगी। CM आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की दूसरी किश्त में 5 हजार 633 पंचायतों की जारी की जाएगी। 2 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसमें प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों की पांच हजार 633 पंचायतों को ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ के तहत द्वितीय किस्त दो करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपये उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।
कल छत्तीसगढ़ के 5633 पंचायतों को भूपेश देंगे करोड़ों की सौगात
Tuesday, August 8, 2023
Edit
आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की दूसरी किश्त जारी करेंगे सीएम भूपेश बघेल
भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों का संपूर्ण विकास करने का निरंतर प्रयास किया जाता रहा है। जिसके लिए सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को सामाजिक एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। छत्तीसगढ़ की सरकार ने मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना शुरू की है, जो सांस्कृतिक त्योहारों को मनाने और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए आदिवासी समुदायों को ₹10,000 की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना के माध्यम से आदिवासी पर्व एवं त्योहारों को मनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के माध्यम से ग्राम पंचायतों को अनुदान प्रदान किया जा रहा है । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम गरिमापूर्वक आयोजित किया जाएगा। वहीं इस खास मौके पर CM आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की दूसरी किश्त भी जारी की जाएगी। CM आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की दूसरी किश्त में 5 हजार 633 पंचायतों की जारी की जाएगी। 2 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसमें प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों की पांच हजार 633 पंचायतों को ‘मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना’ के तहत द्वितीय किस्त दो करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपये उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।
Previous article
Next article