छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 75 प्लस सीटों पर दर्ज करेगी जीत- कुमारी शैलजा
इस बार के चुनावों में छत्तीसगढ़ में दोनों ही बड़ी पार्टियां प्रत्याशियों का ऐलान समय से पहले कर रही हैं। छत्तीसगढ़ में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. पक्ष और विपक्ष लगातार एक दूसरे पर आरोप - प्रत्यारोप लगा रहे हैं. चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए सभी सियासी जमातें रणनीति बनाने में जुटी हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 6 सितंबर बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस की पहली सूची में छत्तीसगढ़ के 45 और एमपी के 100 नामों का ऐलान हो सकता है। बीजेपी ने इसकी शुरूआत कर दी है। तो कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर जोर-शोर से मंथन चल रहा है। चुनावी बिसात पर उम्मीदवारों को उतारने का सिलसिला भाजपा ने शुरू किया। दूसरी लिस्ट में भी वो लीड लेने की तैयारी में है। बीजेपी एक हफ्ते में दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इधर, कांग्रेस प्रत्याशियों के ऐलान में पीछे जरूर है, लेकिन तैयारी जोर-शोर से चल रही है। सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस लिस्ट जारी कर सकती है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने दावा किया कि, 'भूपेश बघेल सरकार के पांच साल के कार्यकाल के आधार पर जनता उन्हें 75 प्लस सीटों पर जीत दर्ज करेगी. दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अपने एक दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव के दौरे पर थी. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया. कुमारी शैलजा ने कांग्रेस कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता की, जहां उन्होंने विभिन्न विषयों पर पत्रकारों से चर्चा की.
कुमारी शैलजा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को पर बात करते हुए, बीजेपी और रमन सिंह की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीते पांच सालों में भूपेश बघेल सरकार ने शानदार काम किया, इन्हीं कामों के आधार पर जनता हमें इस बार फिर से जितायेगी. कुमारी शैलजा ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 75 प्लस सीटें आयेंगी और पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस दोबार सरकार बनायेगी.