2-3 दिनों में जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की एक और सूची, प्रत्याशियों के नाम लगभग तय - CGKIRAN

2-3 दिनों में जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की एक और सूची, प्रत्याशियों के नाम लगभग तय


छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है भाजपा और कांग्रेस में  खलबली मचती दिखाई दे रही है। चुनावी बिसात पर उम्मीदवारों को उतारने का सिलसिला भाजपा ने शुरू किया। तो वहीं कांगे्रस भी अब अपना उम्मीद्वार घोषित करने की तैयारी में है। इसके बीच भाजपा दूसरी लिस्ट में भी लीड लेने की तैयारी में है। बीजेपी २-3 दिनों में दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है। इधर, कांग्रेस प्रत्याशियों के ऐलान में पीछे जरूर है, लेकिन तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार सितंबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस लिस्ट जारी कर सकती है। 2 सितंबर को राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है। कांग्रेस बस्तर के 12 विधायकों में से कृछ विधायकों के टिकट काट सकती है ऐसा सूत्रों में जानकारी मिल रही है। 

 इस बार के चुनावों में छत्तीसगढ़ में दोनों ही बड़ी पार्टियां प्रत्याशियों का ऐलान समय से पहले कर रही हैं। बीजेपी ने इसकी शुरूआत कर दी है। तो कांग्रेस में प्रत्याशियों को लेकर जोर-शोर से मंथन चल रहा है। अगले कुछ दिनों में बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट और कांग्रेस पहली लिस्ट जारी कर देगी। इसके संकेत दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने दिए हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की 6 सितंबर बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 27 अगस्त को है, माना जा रहा है भाजपा २-३ दिनों में ऐलान कर सकती है।

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 90 विधानसभा वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अभी भी बीजेपी को 69 सीटों पर अपने प्रत्याशी का एलान करना है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के साथ सरगुजा संभाग पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर ने एक बड़ा बयान दिया है. ओम माथुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देंगे. अभी जो टिकट डिक्लेयर हुए है उसे देख लीजिए . हम किस तरह के लोग लाए हैं. हमारी पार्टी का अपना सिस्टम है. हमारी पार्टी किसी परिवार की पार्टी, किसी नेता की पार्टी नहीं है. हम नीचे तक सबकी राय करके उसमें कौन जिताऊ है उसको टिकट देते हैं. माथुर ने आगे कहा कि वरिष्ठ से वरिष्ठ नेता अगर जिताऊ नहीं हैं तो उसको टिकट नहीं मिलता. जिताऊ को हम टिकट देंगे यही हमारा फॉर्मूला है. हफ्तेभर में प्रत्याशियों की एक और बड़ी लिस्ट आ जाएगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अब उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर काम कर रही है.

००००

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads