छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

 


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लगभग तीन महीने बचे हुए है। लेकिन अभी से ही राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। राज्य में विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए है. राज्य में सबसे पहले अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. कुछ महीने बाद राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाएगी. इसलिए राजनीतिक पार्टियों की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता कई बार प्रदेश का दौरा कर चुके है अब राज्य में बसपा और आप की दखल भी चुनावी माहौल में शुरू हो गई है। इस बीच बसपा ने पहली सूची जारी करके सबको चौका दिया है। आप पार्टी भी लगातार प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार प्रदेश में चुनावी माहौल देखने लायक रहेगा।

 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले बहुजन समाज पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए है. राज्य में सबसे पहले अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 9 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है. इसमें बसपा ने 2 विधायकों को फिर से टिकट दिया है. जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा और पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे को पार्टी ने फिर से रिपीट किया है.

बसपा ने 9 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया

दरअसल मंगलवार रात बहुजन समाज पार्टी ने 7 जिलों के अपने 9 प्रत्याशियों की टिकट फाइनल कर दी है. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. इसमें बिलासपुर,बेमेतरा,जांजगीर चांपा, सक्ती ,सारंगढ़ बिलाईगढ़ और बलरामपुर जिले के 9 प्रत्याशियों के नाम है. मस्तूरी विधानसभा स्ष्ट सीट के लिए दाऊराम रत्नाकर को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी तरह नवागढ़ एससी सीट पर ओमप्रकाश बाचपेई, जांजगीर चांपा जनरल सीट पर राधेश्याम सूर्यवंशी, जैजेपुर जनरल सीट पर केशव प्रसाद चंद्रा,पामगढ़ एससी सीट पर इंदु बंजारे, अकलतरा जनरल सीट पर डॉ. विनोद शर्मा, बिलाईगढ़ एससी सीट पर श्याम टंडन, बेलतरा जनरल सीट पर रामकुमार सूर्यवंशी और सामरी एसटी सीट पर आनंद तिग्गा पर पार्टी ने भरोसा किया है.

छत्तीसगढ़ में पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी आप 

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है और चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी  के बीच सीधी टक्कर है. लेकिन आम आदमी पार्टी की एंट्री इस बार के चुनाव को दिलचस्प बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब के बाद अब पूरे दमखम से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। इस बीच राजिम में सदस्य्ता ग्रहण समारोह एवं बदलाव यात्रा के आयोजन में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी एवं पंजाब के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।  मुख्य अतिथि हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी। दिल्ली और पंजाब में किये जा रहे काम हमारा उदाहरण हैं। 

दिल्ली पंजाब की तरह फ्री पॉलिटिक्स की तैयारी में आप 

आम आदमी पार्टी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी ने एबीपी लाइव को बताया कि कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्र धोखा पत्र था. आम आदमी पार्टी की घोषणा पत्र लिखित गारंटी है. दिल्ली और पंजाब में हमारी सरकार चल रही है. वहां गारंटी पत्र दिया गया उसके एक-एक लाइन पर काम हुआ. ये रेवड़ी नहीं है. गरीब जनता को बिना मांगे हम उनका हक देते है. फ्री बिजली देते है. अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य सुविधा देना अगर रेवड़ी है तो हम जरूर रेवड़ी देंगे. इन नेताओं को सारी सुविधाएं फ्री है. मेडिकल से लेकर ट्रैवल सब कुछ फ्री है. ये जनता के टैक्स का पैसा नेताओं के लिए फ्री हो सकता है तो छत्तीसगढ़ के जनता को क्यों फ्री न दें. जहां लोहा, कोयला, सोना हीरा सब कुछ है. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads