स्टाफ नर्स महिला और पुरूष सहित फार्मासिस्ट एवं एक्सरे तकनीशियन के पदों पर नियुक्ति हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 11 जुलाई को - CGKIRAN

स्टाफ नर्स महिला और पुरूष सहित फार्मासिस्ट एवं एक्सरे तकनीशियन के पदों पर नियुक्ति हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 11 जुलाई को


निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक अर्हताधारी आवेदकों के लिए सुनहरा अवसर दिया जा रहा है। जिसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर द्वारा 11 जुलाई दिन मंगवार को प्रातः 11 बजे से 3ः30 बजे तक प्लसमेंट कैम्प में निजी संस्थान श्री सुरक्षा हास्पिटल बीजापुर में स्टाफ नर्स महिला एवं पुरूष, फार्मासिस्ट तथा एक्सरे तकनीशियन के पदों पर भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, आधार प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकेंगे। उक्त प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। वहीं बीजापुर जिले के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in पर सर्च कर या जिला रोजगार कार्यालय बीजापुर (छ.ग.) के टेलीग्राम लिंक   https://t.me/employlment_office_bijapur_cg  में जुड़ कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु नियोजक मोबाइल नम्बर 8527392458 में संपर्क कर सकते हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads