कांग्रेस ने भाजपा के विधानसभा घेराव को बताया फ्लॉप, BJP के घेराव में 10 ‘हजार’ भी नहीं जुटे! - CGKIRAN

कांग्रेस ने भाजपा के विधानसभा घेराव को बताया फ्लॉप, BJP के घेराव में 10 ‘हजार’ भी नहीं जुटे!

 


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीजेपी के पीएम आवास को लेकर हुए घेराव पर हमला बोला है। कहा, बीजेपी के झूठे जुमले का घड़ा फूट गया है। BJP दावा कर रही थी, एक लाख की भीड़ जुटाएगी। लेकिन इसके घेराव में 10 हजार भी कार्यकर्ता नहीं आए।

गौरतलब है कि भाजपा ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव का कार्यक्रम आयोजित किया। भाजपा का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की नीतियों की वजह से 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हुए हैं। भाजपा के इस घेराव में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास , छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2015 में शुरू हुई और 2018 तक प्रदेश में रमन भाजपा की सरकार थी उस दौरान मात्र ग्रामीण क्षेत्रों में 237000 और शहरी क्षेत्रों में मात्र 19000 मकान ही बना पाए थे। भूपेश बघेल की सरकार ने 4 साल में रिकॉर्ड प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराये हैं। पूरे प्रदेश में 1304000 प्रधानमंत्री आवास बना है। प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में कांग्रेस सरकार का परफॉरमेंस भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है। गरीबों के मकान बनाने में भूपेश सरकार केंद्र सरकार से ज्यादा अंशदान दे रही है।

उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को गरीबों की आवास की चिंता होने लगी। असल मायने में भाजपा को गरीबों की नहीं, बल्कि अपनी डूबती राजनीतिक नया को बचाने के लिए इस प्रकार से झूठ से भरे पैंतरा का इस्तेमाल करना पड़ा है। यह वही भाजपा है जिसने 15 साल के सत्ता के दौरान प्रदेश के लाखों गरीबों के आवास और मकान पर बुलडोजर चलाने का काम किया था


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads