छत्तीसगढ़
भारत के विख्यात शिव महापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले एक बार फिर भिलाई में आ रहे हैं। उनकी कथा आयोजन 25 अप्रैल से लेकर 1 मई तक होगा। इसके लिए पंडित मिश्रा ने अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ यहां आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। व महापुराण कथा का आयोजन भिलाई के जीवन आनंद फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। भाजपा नेता पार्षद विनोद सिंह ने भास्कर को बताया कि इस आयोजन में लाखों की संख्या में लोग आएंगे। इसे देखते हुए ऐसे स्थान का चुनाव किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोगों के आने के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी हो सके। उन्होंने बताया कि दिपावली के समय में वो पंडित प्रदीप मिश्रा से मिले थे। उन्हें भिलाई आने का आमंत्रण दिया था।
भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण 25 अप्रैल से 1 मई तक
Tuesday, March 14, 2023
Edit
भारत के विख्यात शिव महापुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले एक बार फिर भिलाई में आ रहे हैं। उनकी कथा आयोजन 25 अप्रैल से लेकर 1 मई तक होगा। इसके लिए पंडित मिश्रा ने अपनी सहमति दे दी है। इसके साथ यहां आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई है। व महापुराण कथा का आयोजन भिलाई के जीवन आनंद फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है। भाजपा नेता पार्षद विनोद सिंह ने भास्कर को बताया कि इस आयोजन में लाखों की संख्या में लोग आएंगे। इसे देखते हुए ऐसे स्थान का चुनाव किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोगों के आने के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी हो सके। उन्होंने बताया कि दिपावली के समय में वो पंडित प्रदीप मिश्रा से मिले थे। उन्हें भिलाई आने का आमंत्रण दिया था।
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन मतलब काफी बड़ा कार्यक्रम कराना। इसमें किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए विनोद सिंह ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। वो पंडित जी की पुरानी कथाओं देखकर जानकारी ले रहे हैं। वहीं जिन्होंने अब तक उनकी कथा करवाई है उनसे भी जानकारी ले रहे हैं कि किस तरह से आयोजन की व्यवस्था को करना है।
आयोजन के दौरान जो लोग काफी दूर से आ रहे हैं उनके भोजन और जहां तक हो सकेगा ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही भीड़ में बुजुर्ग और विकलांग परेशान न हो इसके लिए उन्हें अलग से बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। आयोजन की व्यवस्था के लिए एक हजार से अधिक वालेंटियर्स को तैयार किया गया है।
Previous article
Next article