किसानों को बड़ा तोहफा, अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार - CGKIRAN

किसानों को बड़ा तोहफा, अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार

 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। अब प्रदेश में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जायेगा। अभी तक ये सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ की थी। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए ये ऐलान किया है। इससे पहले प्रति क्विंटल 2800 रुपए में खरीदी की घोषणा कर चुके है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसलिए अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हमारे किसान भाई हैं। सम्पूर्ण विश्व आज खाद्य संकट की अग्रसर हो रहा है। इसका मुख्य कारण है कृषि का अलाभप्रद होना। हमारी सरकार बनते ही हमने किसानों की ऋण माफी की, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को सशक्त बना रहे हैं।  समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल करने जा रहे हैं। मैं भेंट-मुलाकात में जहां भी गया किसानों की एक ही मांग थी, समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान झूलेलाल की जयंती है। चैट्रीचण्ड्र दिवस है इस अवसर पर हमारी सरकार ने नगर पालिका तथा नगर निगम क्षेत्र में सामान्य अवकाश की घोषणा की है। यह अवकाश प्रदेश में पहली बार दिया गया है।

मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं 

टेमरी-बनरसी को नगर पालिका का दर्जा

हरदी बाजार (कोरबा) के स्कूल को अनुदान

सक्ती में खुलेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल और नवीन शासकीय महाविद्यालय 

सारांगाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन

अंडा (साजा) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन

तराजु (लखनपुर ) में मिडिल स्कूल

कुरूद के महाविद्यालय में विज्ञान संकाय में माईक्रोबायलॉजी एवं अन्य विषय खोलने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा, जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहले जहां बीमा योजना के लिए 2 से 3 साल लग जाते थे। लेकिन अब संग्राहकों को बीमा योजना का लाभ 2 से 3 माह में मिल जाता है। पीएम आवास को लेकर सीएम ने कहा कि 18 लाख आवास के आंकड़े है। सर्वे के बाद जितने भी आंकड़े आयेंगे सबको बारी-बारी से पीएम आवास बनाकर देंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads