आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, जवानों से करेंगे मुलाकात - CGKIRAN

आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा, जवानों से करेंगे मुलाकात


 सीआरपीएफ अपना वार्षिक स्थापना  दिवस पहली बार छत्तीसगढ़ के बस्तर में आयोजित करने जा रहा है। सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस समारोह में  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंच रहे हैं। सीआरपीएफ ने इसके पहले  पिछले साल जम्मू में अपना 83वां वर्षगांठ समारोह आयोजित किया था. बता दें इस साल सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस जगदलपुर के करणपुर में आयोजित हैं। कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां पूरी हो गई  है। गृह मंत्री बस्तर पहुंचकर सबसे पहले दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे।  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का 84वां स्थापना दिवस पहली बार छत्तीसगढ़ में शुक्रवार, 24 मार्च को मनाया जाएगा। वैसे सीआरपीएफ का स्थापना दिवस 19 मार्च है, सुरक्षा कारणों से यहां करीब एक हफ्ते की देरी हुई। 

दो वर्ष पूर्व टेकुलगुड़ेम मुठभेड़ के बाद बस्तर आए गृहमंत्री ने कहा था कि दो वर्ष में नक्सलवाद का सफाया कर दिया जाएगा। तब से नक्सली बैकफुट में हैं और कोई बड़ी घटना नहीं कर सके हैं।  चुनावी साल में सीआरपीएफ का स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ में मनाए जाने के कई राजनैतिक समीकरण भी बताए जा रहे हैं।

बता दें की  मप्र, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के बाद छत्तीसगढ़ चौथा राज्य होगा, जहां सीआरपीएफ का रेजिंग डे मनाया जा रहा है। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है इस दौरान वे भाजपा नेताओं से भी मुलाकात कर सकते है । आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बन सकती है

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads