राजनीति
कांग्रेस पार्टी समेत अन्य विपक्षी पार्टियां लगातार सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर सवाल उठाने के साथ उन पर आरोप लगा रहे है कि देश की जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। वहीं कांग्रेस के इस आरोप का जवाब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है। सोमवार को देश की वित्त मंत्री ने कहा जांच एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में कोई प्रतिशोध की राजनीति नहीं है, ये एजेंसी आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाते हैं उसके बार ही कार्रवाई करते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर एक सवाल का जवाब देते हुए ये बात कही।जांच एजेंसियां सबूत मिलने पर ही कार्रवाई करती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस को वित्त मंत्री ने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा "जांच एजेंसियांकुछ समय के लिए अपना बड़ा होमवर्क करती हैं और केवल तभी जब उनके पास आवश्यक सबूत होते उनके हाथ में तभी वो कार्रवाई करती हैं। खासकर अगर यह इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियां काफी संख्या में प्रश्नावली भेजने के बाद, जिसके लिए उन्हें पूर्ण, आंशिक या कोई जवाब नहीं मिलता है, तभी वे कार्रवाई करने जाते हैं। यह सब रातों-रात नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने जांच एंजेसी की छापेमारी को लेकर लगाया है ये आरोप बता दें कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि छापेमारी का समय को संदिग्ध बताते हुए सवाल किया कि "ऐसा क्यों है कि जब भी कोई पार्टी या संगठनात्मक कार्यक्रम होता है, तो ये छापे मारे जाते हैं? और विपक्षी नेताओं के खिलाफ 95 प्रतिशत छापे क्यों पड़ते हैं? बीजेपी का मकसद कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाना और बाद की सरकारों द्वारा किए जा रहे कामों को बाधित करना या उन्हें गिराने की कोशिश करना है।
छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे : बदले की राजनीति नहीं, सबूत मिलने पर ही होती है कार्रवाई- वित्त मंत्री
Tuesday, February 21, 2023
Edit
कांग्रेस पार्टी समेत अन्य विपक्षी पार्टियां लगातार सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर सवाल उठाने के साथ उन पर आरोप लगा रहे है कि देश की जांच एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं। वहीं कांग्रेस के इस आरोप का जवाब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है। सोमवार को देश की वित्त मंत्री ने कहा जांच एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी में कोई प्रतिशोध की राजनीति नहीं है, ये एजेंसी आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाते हैं उसके बार ही कार्रवाई करते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी पर एक सवाल का जवाब देते हुए ये बात कही।जांच एजेंसियां सबूत मिलने पर ही कार्रवाई करती हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस को वित्त मंत्री ने आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा "जांच एजेंसियांकुछ समय के लिए अपना बड़ा होमवर्क करती हैं और केवल तभी जब उनके पास आवश्यक सबूत होते उनके हाथ में तभी वो कार्रवाई करती हैं। खासकर अगर यह इनकम टैक्स और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियां काफी संख्या में प्रश्नावली भेजने के बाद, जिसके लिए उन्हें पूर्ण, आंशिक या कोई जवाब नहीं मिलता है, तभी वे कार्रवाई करने जाते हैं। यह सब रातों-रात नहीं किया जा सकता है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने जांच एंजेसी की छापेमारी को लेकर लगाया है ये आरोप बता दें कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि छापेमारी का समय को संदिग्ध बताते हुए सवाल किया कि "ऐसा क्यों है कि जब भी कोई पार्टी या संगठनात्मक कार्यक्रम होता है, तो ये छापे मारे जाते हैं? और विपक्षी नेताओं के खिलाफ 95 प्रतिशत छापे क्यों पड़ते हैं? बीजेपी का मकसद कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाना और बाद की सरकारों द्वारा किए जा रहे कामों को बाधित करना या उन्हें गिराने की कोशिश करना है।
कांग्रेस के अधिवेशन से घबरा गई है भाजपा- CM भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 4 दिन बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन है। हमारे सभी नेता अपने-अपने कार्य में लगे हैं। कांग्रेस जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम करवाती है, तब छत्तीसगढ़ में आयकर और ईडी का छापा पड़ता है। सभी को पहले से इस बात की आशंका थी कि छापा पड़ेगा और पड़ गया। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री बोलते है, मैं कितनो पर भारी पड़ता हूं, किन्तु संसद में अडानी पर नहीं बोलते है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद भारतीय जनता पार्टी बेचैन है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 4 दिन बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय महाधिवेशन है। हमारे सभी नेता अपने-अपने कार्य में लगे हैं। कांग्रेस जब भी कोई बड़ा कार्यक्रम करवाती है, तब छत्तीसगढ़ में आयकर और ईडी का छापा पड़ता है। सभी को पहले से इस बात की आशंका थी कि छापा पड़ेगा और पड़ गया। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री बोलते है, मैं कितनो पर भारी पड़ता हूं, किन्तु संसद में अडानी पर नहीं बोलते है। भारत जोड़ो यात्रा के बाद भारतीय जनता पार्टी बेचैन है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में आगामी विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव, देश और विदेश नीति पर चर्चा होगी,2024 का रोडमैप तैयार होगा, इसीलिए भाजपा ने ये हथकंडा अपनाया है,किंतु भाजपा ,चाहे कितनी भी कोशिश कर लें हम नहीं घबरायेंगे। कांग्रेस छापा मारने से नहीं डरेगी।
Previous article
Next article