छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल ने संभाली चुनावी कमान! बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल ने संभाली चुनावी कमान! बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें


जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है पार्टियों की बेचैनी बढती जा रही है. कांग्रेस भाजपा के साथ साथ अब आप पार्टी भी अपना पैर छत्तीसगढ़ में पसारती जा रही है. 

छत्तीसगढ़ में इस के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसे देखते हुए कांग्रेस औऱ बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन अब तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली है. हाल ही में आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई को भंग किया गया था तो वहीं अब छत्तीसगढ़ के रायपुर में 5 मार्च को आप पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचने वाले हैं.

बता दें कि पहले 19 मार्च को कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होना था लेकिन अब 5 मार्च की तारीख तय की गई है.  इसी के साथ आप की छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में एंट्री हो जाएगी. खास बात ये कि हाल ही में हुए गुजरात चुनाव की तरह छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को पीछे छोड़ने के मकसद से आम आदमी पार्टी के नेता अब एक्शन में दिखाई देने लगे हैं. 

छत्तीसगढ़ में तेजी से विस्तार पर नजर 

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा बहुत ही कम समय में मिल गया है. अब वो बड़े स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी वो अब संगठन का तेजी से विस्तार कर रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्य में 455 ब्लॉक अध्यक्ष भी बनाएं है. वहीं पार्टी ने लोकसभा प्रभारी और लोकसभा सचिवों का भी ऐलान किया है. 
5 मार्च को बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन 
अब संगठन विस्तार के साथ ही आम आदमी पार्टी 5 मार्च को कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है. इसे लेकर पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी प्रदेश प्रभारी तो पहले ही सरगुजा और बिलासपुर संभाग का दौरा कर चुके हैं.  मीडिया रिपोर्ट की माने को इस सम्मेलन ने प्रदेश की 90 सीटों में कितनी सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी और कौन प्रत्याशी होगा. इसे लेकर भी अहम चर्चा होगी.
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads