रायपुर T20 मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू, 23 को भारत-न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला - CGKIRAN

रायपुर T20 मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू, 23 को भारत-न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला

 


भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलेगी, जिसमें दूसरा मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खेला जाएगा. 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम  में होने वाले मैच के टिकट  मिलना शुरू. सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये और सबसे महंगे टिकट की कीमत 25000 रुपये तक है.

स्टूडेंट टिकट 800 रुपये में मिलेगा और 1 स्टूडेंट को सिर्फ एक ही टिकट मिलेगा.

अपर सिटिंग का टिकट 2000 रुपये.

लोअर सिटिंग का टिकट 2500, 3000, 3500 रुपये तक का होगा.

सिल्वर टिकट 7500 रुपये.

गोल्ड टिकट 10000 रुपये.

प्लैटिनियम टिकट 12500 रुपये.

कॉर्पोरेट बॉक्स का टिकट 25000 रुपये का रहेगा.

टिकट खरीदने को लेकर शर्त

भारत-न्यूजीलैंड  टी20 सीरीज के दूसरे मैच का टिकट वेबसाइट ticketgenie.in पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. एक व्यक्ति सिर्फ चार टिकट ही ऑनलाइन खरीद सकता है. इसके अलावा 19 जनवरी से फिजिकल टिकट रिडेंप्शन कर सकते हैं.

इसके साथ ही मैदान के अंदर खाने के आइटम बेचते बेचने वालों को अपने कर्मचारियों की टी-शर्ट पर खाने के रेट लिखने अनिवार्य होंगे. स्टेडियम में भी फूड मेन्यू और उसका प्राइस लिखा जाएगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads