देशभर में नए साल का जश्न, नववर्ष के पहले दिन रायपुर के राम मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़ - CGKIRAN

देशभर में नए साल का जश्न, नववर्ष के पहले दिन रायपुर के राम मंदिर में उमड़ी लोगों की भीड़


देशभर में नए साल का जश्न है. अधिकांश लोग उत्साह और खुशियों के साथ साल के पहले दिन की शुरुआत धार्मिक गतिविधियों से कर रहे हैं. मंदिरों में सुबह से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं देश-के कोने-कोने में छोटे-बड़े शहरों, गांव, कस्बों में नये साल के पहले दिन की शुरुआत लोग तरह-तरह से कर रहे हैं. अधिकांश लोग पिकनिक और सैर-सपाटा में जुटे हैं. कई लोग उगते हुए सूर्य को देखकर दिन की शुरुआत कर रहे हैं. 

रात में आसमान में आतिशबाजी हुई और सड़कें जश्न से गूंज उठीं, क्योंकि पूरे भारत में लोगों ने उत्साह, प्रार्थनाओं और लोगों के इकट्ठा होने के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया.  नए साल के पहले दिन लोग अलग-अलग मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर भगवान से सुख-शांति की कामना कर रहे हैं. ऐसे में राजधानी के VIP चौक स्थित श्रीराम मंदिर में भी नए साल 2026 के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही लोग भगवान राम के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे. श्रद्धालुओं का मानना है कि अगर नए साल की शुरुआत भगवान के दर्शन से की जाए, तो पूरा साल अच्छा गुजरता है. मंदिर परिसर में भक्तों का उत्साह और आस्था साफ नजर आई.

इस वर्ष खास बात ये रही कि बड़ी संख्या में युवा श्रद्धालु भी मंदिर पहुंचे. कई युवाओं ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर नववर्ष पार्टी या पिकनिक की बजाए मंदिर आकर साल की शुरुआत करना ज्यादा शुभ मानते हैं. युवाओं के हाथों में भी गुलाब के फूल और मोबाइल कैमरों में कैद होती आस्था की तस्वीरें देखने को मिलीं.

बस्तर के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़

इधर, नए साल के जश्न को लेकर पर्यटन स्थलों पर भी जबरदस्त रौनक है। विश्व प्रसिद्ध चित्रकूट और तीरथगढ़ जलप्रपात समेत अन्य वॉटरफॉल्स में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है, ताकि नववर्ष का यह उत्सव पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads