पाटन निवासी ड्रग्स सप्लाई करने वाला तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - CGKIRAN

पाटन निवासी ड्रग्स सप्लाई करने वाला तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


रायपुर में नए साल के जश्न से पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दुर्ग जिले के पाटन का रहने वाला है और रायपुर व आसपास आयोजित होने वाली न्यू ईयर पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने की तैयारी में था। पुलिस ने उसके कब्जे से 4.790 ग्राम एमडी ड्रग्स और मोबाइल फोन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 55 हजार रुपए बताई गई है।'ऑपरेशन निश्चय' अभियान के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि सिद्धार्थ चौक स्थित नरैय्या तालाब के पास एक युवक ड्रग्स बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसकी पहचान अब्दुल करीम उर्फ समीर, निवासी पाटन, जिला दुर्ग के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नए साल के मौके पर शहर के आउटर फार्महाउस और क्लबों में होने वाली पार्टियों में एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वाला था। रायपुर में नशे पर बढ़ती सख्ती को देखते हुए वह दुर्ग से सप्लाई नेटवर्क संचालित कर रहा था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने रायपुर और दुर्ग के कुछ ग्राहकों और सप्लायरों के नाम बताए हैं। पुलिस अब उनसे जुड़े नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है। संलिप्तता मिलने पर अन्य लोगों पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 357/25 धारा 21ए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

'ऑपरेशन निश्चय' अभियान के तहत अब तक पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े 94 मामलों में 217 आरोपियों को गिरफ्तार कर करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। पुलिस इसे एंड टू एंड कार्रवाई बताते हुए नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने का दावा कर रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads