आज शाम फिर से शुरू होगी भारत‑साउथ अफ्रीका वनडे मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग - CGKIRAN

आज शाम फिर से शुरू होगी भारत‑साउथ अफ्रीका वनडे मैच की ऑनलाइन टिकट बुकिंग


 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वन डे मैच खेल जाएगा. इस मैच के लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की साइट 28 नवंबर को शाम 5 बजे से खोल दी जाएगी. इसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने टिकटजिनी डॉट इन को जिम्मेदारी दी है. इससे पूर्व 22 नवंबर को शाम 5 बजकर 4 मिनट पर बुकिंग साइट ओपन होने के बाद 5 बजकर 20 मीनट पर ही क्लोज कर दिया गया था. इस 16 मिनट में ही 18 हजार टिकटों की बुकिंग का दावा क्रिकेट संघ ने किया.  इस दूसरे चरण में भी एक आईडी पर केवल चार टिकटें दी जाएंगी. टिकट बुक होने के बाद इसके फिजिकल टिकट के लिए ऑनलाइन बुक कराने वालों को अपने स्मार्टफोन के साथ राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के काउंटर में आना होगा. यह काउंटर 24 नवंबर से खोला गया, जो 2 दिसंबर को शाम तक रहेगा. 50 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में क्रिकेट संघ ने 46 हजार टिकटों के बिक्री की जानकारी दी थी.

जानकारी के अनुसार 22 नवंबर को 18 हजार टिकट बुक कराने वालों में से अब तक 70 फीसदी यानी 12 हजार 600 टिकटें काउंटर से जारी हो गई है। शहर से बाहर जिन्होंने टिकट बुक कराया है, उन्हें राहत के लिए एजेंसी की ओर से दूसरे शहरों में काउंटर का इंतजाम नहीं किया गया है। इतना ही नहीं 3 दिसंबर को क्रिकेट स्टेडियम के आसपास भी फिजिकल टिकट मिलेगी या नहीं स्पष्ट नहीं हो पाया है।

दूसरे चरण की टिकट बुकिंग — मुख्य बातें

एक आईडी से केवल 4 टिकट ही बुक हो सकेंगी।

ऑनलाइन बुकिंग के बाद फिजिकल टिकट लेने के लिए बोढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम के काउंटर में जाना होगा।

फिजिकल टिकट काउंटर 24 नवंबर से 2 दिसंबर की शाम तक खुले रहेंगे।

स्टेडियम की क्षमता 50 हजार से अधिक, जिसमें से 46 हजार टिकट बिक्री के लिए रखे गए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads