छत्तीसगढ़ में लोगों को एक दिसंबर से सस्ती बिजली का मिलेगा लाभ - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में लोगों को एक दिसंबर से सस्ती बिजली का मिलेगा लाभ


छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए एक दिसंबर से 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना लागू करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी आधिकारिक घोषणा की। सरकार का अनुमान है कि इस फैसले से प्रदेश के करीब 36 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। साय सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना का दायरा 200 यूनिट तक बढ़ाया है। इस घोषणा से प्रदेश के 42 लाख से लोगों को राहत मिलेगी।  नई योजना के लागू होने पर अब 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को सीधे आधा बिल देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जनता-जनार्दन के सभी प्रकार के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस घोषणा से प्रदेश के सभी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन परिवारों की मासिक बिजली खपत 200 से 400 यूनिट तक है, उन्हें भी अगले एक साल के लिए पहले 200 यूनिट पर हाफ बिल का फायदा मिलता रहेगा। इस श्रेणी में लगभग 6 लाख उपभोक्ता आते हैं। सरकार ने इन्हें एक वर्ष की छूट इसलिए दी है ताकि इस अवधि में वे अपने घरों में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवा सकें और भविष्य में अपनी बिजली जरूरतों का बड़ा हिस्सा मुफ्त में पूरा कर सकें।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रदेश में पीएम सूर्यघर योजना को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार अतिरिक्त सब्सिडी दे रही है। एक किलोवाट सोलर सिस्टम पर 15 हजार रुपये सब्सिडी और दो किलोवाट या इससे अधिक क्षमता वाले प्लांट पर 30 हजार रुपये सब्सिडी मिलेगी।

400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करें- दीपक बैज 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेराव की घोषणा से घबराकर सरकार ने 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया है। लेकिन जब तक 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ नहीं होगा तथा बिजली के दाम कम नहीं किया जाएगा, कांग्रेस आंदोलन करते रहेगी। सरकार 30 नवंबर तक बिजली के बढ़े दाम वापस ले तथा 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ करें, अन्यथा दिसंबर में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads