छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने विद्यार्थियों के हित में लिया फैसला - पुनर्मूल्यांकन-पुर्नगणना में 5% अंक बढ़ने पर जारी होगा नया रिजल्ट
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लाखों विद्यार्थियों के हित में फैसला लेते हुए पुनर्मूल्यांकन-पुर्नगणना में 10 प्रतिशत को घटाकर पांच प्रतिशत अंक कर दिया है।पहले 10 प्रतिशत अंक बढ़ने पर ही अंकसूची को संशोधित किया जाता था, लेकिन अब पुर्नगणना पुनर्मूल्यांकन में 5 प्रतिशत अंक बढ़ने पर भी संशोधित अंकसूची दिया जाएगा। इस फैसले से कक्षा 10वीं-12वीं एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के तमाम परीक्षाओं में विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया, बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। पहले पुनर्मूल्यांकन पुर्नगणना में 10% अंक बढ़ने पर ही प्राप्तांक पर बढ़ोतरी किया जाता था। 10% से कम अंक बढ़ने पर संशोधित अंकसूची जारी करने का कोई प्रावधान नहीं था यानी नंबर नहीं बढ़ाए जाते थे। नियम को शिथिल करते हुए अब 10 प्रतिशत को पांच प्रतिशत कर दिया गया है। यानी अब 5% अंक बढ़ने पर अंकसूची में आपके प्राप्तांक बढ़ाए जाएंगे।
माशिमं की ओर से आयोजित दसवीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन पुर्नगणना के लिए आवेदन करते हैं। ऐसे में 10% अंक बढ़ने पर ही अंकों में बढ़ोतरी की जाती थी, लेकिन अब 5% अंक बढ़ने पर भी सीधा फायदा मिलेगा।
मेरिट में होंगे अब ज्यादा टॉपर
10% के नियम अनुसार बहुत से बच्चे दो नंबर, पांच नंबर से मेरिट में आने से चूक जाते थे। जैसे किसी का 90 नंबर आया और मेरिट में आने के लिए पुनर्मूल्यांकन पुर्नगणना में आवेदन किया है, फिर भी ऐसे अभ्यर्थियों को फायदा नहीं मिलता था क्योंकि सौ पर्सेंट से ज्यादा नंबर नहीं आ सकता और 10 पर्सेंट नंबर बढ़ोतरी के बगैर नंबर बढ़ाए नहीं जा सकते थे। अब 5% अंक बढ़ने पर भी प्राप्तांक में जोड़ने से ऐसे विद्यार्थियों को फायदा मिलेगा।
